sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:12 IST, January 10th 2025

लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10

LA: अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

More Evacuations Ordered, Over 10,000 Structures Lost to 2 Biggest Blazes
Los Angeles Wildfires: More Evacuations Ordered, Over 10,000 Structures Lost to 2 Biggest Blazes | Image: AP

LA: अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है जबकि कम से कम 10 हजार मकान, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर राख हो चुकी हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कैनेथ नामक नयी जगह पर आग लगने और तेजी से फैलने के बाद लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश को ज्यादा तवज्जो देने का अनुरोध किया। कैनेथ में बृहस्पतिवार को लगनी शुरू हुई आग तेजी से फैलते हुए पड़ोसी वेंचुरा कांउटी तक पहुंच गई। कैनेथ आग से बचने के लिए आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक स्कूल से सिर्फ 3.2 किलोमीटर दूर स्थित है।

हवाओं की गति कम होने और राज्य के बाहर से आए अग्निशमन कर्मियों की मदद से विनाशकारी आग पर सफलतापूर्वक काबू पाने के संकेत मिलने के बाद अधिकारियों में उम्मीद जगी थी। आग के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बैस ने कहा, "हमें आशंका है कि तेज हवाओं के कारण यह आग तेजी से फैलेगी।"

उन्होंने पूर्वानुमान को दोहराते हुए कहा कि बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक तेज हवाएं चलेंगी।

यह भी पढ़ें: Chandra Arya: कनाडा की कमान संभालेगा भारतवंशी? कौन हैं चंद्र आर्य जिन्होंने ट्रूडो के बाद अगले PM पद के लिए ठोंकी दावेदारी

अपडेटेड 13:12 IST, January 10th 2025