Published 11:54 IST, September 27th 2024
चीन की दुनिया में पिट गई भद्द, हमलावर परमाणु पनडुब्बी समुंदर में डूबी, अमेरिका खुलकर मार रहा ताने
चीन ने पूरी दुनिया में अपनी भद्द पिटवा ली। चीन की हमलावर परमाणु पनडुब्बी समंदर में डूब गई, जिसके बाद अमेरिका ने खुलकर ताना मारा।
हाल ही में चीन ने इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जिसकी काफी चर्चा हो रही थी। हालांकि, उसके बाद ही कुछ ऐसा हुआ, जिससे ड्रैगन की पूरी दुनिया में भद्द पिट गई। अमेरिका भी चीन को खुलकर ताने मार रहा है। जानकारी के अनुसार चीन की हमलावर न्यूक्लियर पनडुब्बी समंदर में डूब गई।
सैटेलाइट से हासिल की गई तस्वीरों से पता चला है कि परमाणु ऊर्जा से संचालित चीन की निर्माणाधीन हमलावर पनडुब्बी घाट के पास डूब गई। अमेरिका के एक वरिष्ठ डिफेंस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि चीन की ‘झोउ’ कैटेगरी की पहली पनडुब्बी संभवतः मई और जून के बीच डूब गई।
अमेरिका के लिए चिंता का विषय है चीन का समुद्री बेड़ा का बढ़ना
उन्होंने कहा कि सैटेलाइट से एक क्रेनों की कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिससे पता लगाया जा सकता है कि नदी के तल से पनडुब्बी को उठाने के लिए उनकी आवश्यकता पड़ी होगी। चीन अपना समुद्री बेड़ा तेजी से बढ़ा रहा है। ऐसे में अमेरिका का कहना है कि चीन का प्रभाव बढ़ना सुरक्षा संबंधी उसकी मुख्य चिंताओं में से एक है।
चीन ने पनडुब्बी के डूबने से किया इनकार
हालांकि, वाशिंगटन में स्थित चीनी दूतावास ने गुरुवार को कहा कि उसे इस स्थिति के बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि चीन की नौसेना का इस बात को छुपाना कोई हैरानी की बात नहीं है। पनडुब्बी की मौजूदा स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
US तक है चीन के बैलिस्टिक मिसाइल का रेंज
चीन ने 25 सितंबर, बुधवार को इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया है। चीन का ICBM परीक्षण सफल रहा है। 1980 के बाद यानि कि 44 साल बाद प्रशांत महासागर में चीन ने इस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। 25 सितंबर की सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर चीन ने इस मिसाइल को लॉन्च किया।
चीन के रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मिसाइल को जब लॉन्च किया गया तो उसके बाद ये ठीक उसी जगह जाकर गिरी, जिस जगह पर इसके गिरने की उम्मीद की गई थी। हालांकि, चीन ने इस मिसाइल को कहां से लॉन्च किया, इसकी किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
अमेरिका तक है चीन के इस नए मिसाइल की रेंज
हालांकि, मिसाइल को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज अमेरिका तक है। चीन इस मिसाइल के जरिए अमेरिका तक तबाही मचा सकता है।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी निकली पोर्न स्टार रिया, महाराष्ट्र में नकली दस्तावेजों के साथ अरेस्ट, ऐसे खुली पोल
Updated 12:35 IST, September 27th 2024