sb.scorecardresearch

Published 16:24 IST, July 17th 2024

ट्रंप पर हमले के बाद घेरे में आईं महिला एजेंट्स, योग्यता पर उठे सवाल; जानिए क्या है वजह

Washington: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद महिला एजेंट्स की योग्यता पर सवाल उठाए जाने लगे हैं।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Firing at Donald Trumph
Firing at Donald Trump | Image: PTI

Washington: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद महिला एजेंट्स की योग्यता पर सवाल उठाए जाने लगे हैं। दक्षिणपंथी हलकों में एक सेक्सिस्ट सिद्धांत सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि सीक्रेट सर्विस ने इतनी गंभीर सुरक्षा विफलता को कैसे होने दिया? -  यह उसकी सुरक्षा में अक्षम महिलाओं की गलती थी।

आपको बता दें कि हमले की जो तस्‍वीरें सामने आई थी, उनमें एक महिला को ही ट्रंप की ढाल बनते हुए देखा गया था। ट्रंप के साथ दिख रही महिला कोई और नहीं, बल्कि सीक्रेट सर्विस की चीफ थी। उनका नाम किम्बर्ली ए चीटल है।

'राइट विंग सर्किल में तैनात थी महिला एजेंट्स'

सीक्रेट सर्विस इस बात की जांच कर रही है कि एजेंटों ने रैली स्थल को कैसे सुरक्षित किया और गोलीबारी का जवाब दिया, जिसमें ट्रंप घायल हो गए। यह एजेंसी के लिए गलतियों की लंबी गाथा में नया और सबसे महत्वपूर्ण प्रकरण है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बेनी जॉनसन, एक दक्षिणपंथी टिप्पणीकार, ने करीब 9 मिलियन बार देखी गई सोशल मीडिया पोस्ट स्पष्ट रूप से लिखा: "महिला सीक्रेट सर्विज एजेंटों के इस ग्रुप के लिए यह बेहद अपमानजनक।" उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था: "DEI सीक्रेट सर्विस राष्ट्रपतियों को कम सुरक्षित बनाती है।"

किन महिला एजेंट्स की ओर इशारा?

उस दिन ट्रंप की सुरक्षा करने वाले पुरुष एजेंटों में से कुछ ने एक तिकड़ी की ओर इशारा किया, जो अपने साथियों की तुलना में छोटी दिखती थी और अपने बालों को एक बन, एक पोनीटेल और हेयरपिन के साथ पीछे की ओर खींचा हुआ था। इन सेक्सिस्ट लोगों ने एजेंसी की विफलताओं को इसकी महिलाओं पर थोप दिया। इतना ही नहीं, इन बेअकल लोगों ने यह भी सुझाव दिया कि महिलाओं को मुख्य रूप से केवल पुरुष संगठन में विविधता लाने के लिए काम पर रखा गया था।

आपको बता दें कि इस बात का कोई सबूत सामने नहीं आया है कि ट्रंप के करीबी किसी भी महिला एजेंट की प्रतिक्रिया सुरक्षा उल्लंघन का कारण बनी या इसमें योगदान दिया। ऐसे में ये सारे आरोप खुद की नाकामी छुपाने और उसका ठीकरा महिलाओं पर फोड़ने का एक बहाना जैसा दिख रहा है।

ये भी पढ़ेंः जिस बिल्डिंग से ट्रंप पर हमला, वहीं पर कैसे तैनात थे पुलिस के स्नाइपर्स? कई सवालों में उलझी गुत्थी

Updated 16:24 IST, July 17th 2024