Published 09:51 IST, July 8th 2024
America: डेट्रॉयट में गोलीबारी, दो लोगों की मौत, 19 घायल
America Shootout: डेट्रॉयट में गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हो गए हैं।
America Shootout: अमेरिका के मिशिगन प्रांत के डेट्रॉयट शहर में रविवार को एक पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। अधिाकरियों ने यह जानकारी दी।
मिशिगन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि गोलीबारी को लेकर फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और वह जांच में डेट्रॉयट पुलिस की सहायता कर रही है। पोस्ट के मुताबिक, गोलीबारी में दो लोगों के मारे जाने और 19 अन्य के घायल होने की सूचना है।
वहीं, डेट्रॉयट पुलिस ने एक बयान जारी कर शहर के पूर्वी हिस्से में एक आवासीय क्षेत्र में हुई गोलीबारी में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। हालांकि, बयान में घायलों की संख्या और गोलीबारी के पीछे की वजहों के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
बयान में कहा गया है, ‘‘जांच अधिकारी और फॉरेंसिक विशेषज्ञ अभी मौके पर मिले साक्ष्यों का विश्लेषण कर रहे हैं।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 09:51 IST, July 8th 2024