पब्लिश्ड 12:47 IST, November 19th 2024
अमेरिका : ट्रंप ने सीन डफी को परिवहन मंत्री के पद के लिए नामित किया
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परिवहन मंत्री के पद के लिए विस्कॉन्सिन के पूर्व सांसद सीन डफी को नामित किए जाने की सोमवार को घोषणा की।
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परिवहन मंत्री के पद के लिए विस्कॉन्सिन के पूर्व सांसद सीन डफी को नामित किए जाने की सोमवार को घोषणा की। डफी एक पूर्व रियलिटी टीवी स्टार हैं, जो केबल न्यूज पर ट्रंप के सबसे प्रमुख समर्थकों में से एक थे।
लगभग नौ साल तक प्रतिनिधि सभा में सेवाएं दे चुके डफी वित्तीय सेवा समिति के सदस्य और बीमा एवं आवास संबंधी उपसमिति के अध्यक्ष भी रहे हैं। वह अब ‘फॉक्स बिजनेस’ पर एक कार्यक्रम ‘बॉटम लाइन’ के सह प्रस्तोता हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हाल में हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया था। ट्रंप ने डफी को परिवहन मंत्री नामित किए जाने की घोषणा करते हुए जिक्र किया कि डफी का विवाह ‘फॉक्स न्यूज’ की एक प्रस्तोता से हुआ है। उन्होंने डफी को ‘‘एक अद्भुत महिला एवं फॉक्स न्यूज की स्टार रशेल कैम्पोस-डफी का पति’’ कह कर संबोधित किया।
ये भी पढ़ें- तुलसी गबार्ड ‘डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस’ के रूप में सेवाएं देंगी, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया ऐलान | Republic Bharat
अपडेटेड 12:47 IST, November 19th 2024