sb.scorecardresearch

Published 13:03 IST, December 17th 2024

अमेरिका: विस्कॉन्सिन के स्कूल में गोलीबारी में शिक्षक और एक छात्र की मौत

अमेरिकी प्रांत विस्कॉन्सिन के स्कूल में सोमवार को 15 वर्षीय छात्रा द्वारा की गई गोलीबारी में एक शिक्षक और अन्य छात्र की मौत हो गई।

Murder representative image
छात्र की मौत | Image: Representational

अमेरिकी प्रांत विस्कॉन्सिन के स्कूल में सोमवार को 15 वर्षीय छात्रा द्वारा की गई गोलीबारी में एक शिक्षक और अन्य छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘एबंडैंट लाइफ’ स्कूल में गोलीबारी करने वाली छात्रा की भी मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार रात संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गोलीबारी की यह घटना स्कूल के एक अध्ययन कक्ष में हुई और इसकी सूचना दूसरी कक्षा के एक विद्यार्थी ने पुलिस को दी। विस्कॉन्सिन पुलिस ने बताया कि छात्रा की पहचान नताली रूपनो के रूप में हुई है।

मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने बताया कि गोलीबारी में छह अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में दो छात्र भी शामिल हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बार्न्स ने बताया कि एक शिक्षक और तीन छात्रों को मामूली चोट आई हैं, जिनमें से दो को सोमवार शाम ही छुट्टी दे दी गई।

बार्न्स ने कहा, ‘‘इस इमारत में हर बच्चा, हर व्यक्ति पीड़ित है और शायद इस जख्म से कभी नहीं उबर पाएगा... हमें यह पता लगाने और समझने की कोशिश करनी होगी कि आखिर हुआ क्या।’’ ‘एबंडैंट लाइफ’ स्कूल में प्राथमिक शाखा की निदेशक बारबरा वियर्स ने कहा कि गोलीबारी की घटना के दौरान छात्रों ने ‘‘घबराए बिना खुद को अच्छे से संभाला।’’

पुलिस ने कहा कि जब अधिकारी घटनास्थल पहुंचे तो वहां उन्होंने हमलावर छात्रा को मृत पाया। उसने बताया संभवत: हमलावर ने खुदकुशी कर ली थी। बार्न्स ने उसके बारे में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया। बार्न्स ने कहा कि किस मकसद से गोलीबारी की गई इस बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस हमलावर छात्रा के माता-पिता से इस बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है। 

उन्होंने यह भी कहा कि अभी इस बारे में भी जानकारी नहीं है कि गोलीबारी पहले से सुनियोजित थी या नहीं। ‘एबंडैंट लाइफ’ एक गैर-सांप्रदायिक ईसाई स्कूल है जिसमें किंडरगार्टन से लेकर हाई स्कूल तक लगभग 400 छात्र पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को मैडिसन के एक घर में तलाशी वारंट जारी किया गया था।

स्कूल के किसी व्यक्ति ने पूर्वाह्न 11 बजे से कुछ समय पहले पुलिस को फोन कर हमलावर की सूचना दी थी। बार्न्स ने कहा कि पुलिसकर्मी केवल पांच किलोमीटर दूरी पर थे, जहां वे प्रशिक्षण ले रहे थे। वे शुरुआती फोन के तीन मिनट बाद स्कूल पहुंचे और तुरंत इमारत में चले गए।

बार्न्स ने कहा कि जब गोलीबारी हुई, तब कक्षाएं चल रही थीं। उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि स्कूल में यह घटना वास्तव में कहां हुई। घटना के बाद पुलिस ने स्कूल के आस पास की सड़कें बंद कर दीं और जांच कर रहे अधिकारियों की मदद के लिए मौके पर संघीय एजेंट उपस्थित थे। घटना में पुलिस ने कोई गोलीबारी नहीं की।

एक बयान में राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस घटना का हवाला देते हुए कांग्रेस (अमेरिकी संसद) से बंदूक के संबंध में सार्वभौमिक पृष्ठभूमि की जांच, ‘नेशनल रेड फ्लैग लॉ’ और कुछ बंदूक प्रतिबंधों को पारित करने का आह्वान किया। बाइडन ने कहा, ‘‘कभी भी इस तरह की हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता, जो बच्चों, उनके परिवारों को आघात पहुंचाए और पूरे समुदाय को अलग-थलग कर दे।’’ उन्होंने विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स और मैडिसन के मेयर सत्या रोड्स-कॉनवे से बात की और अपना समर्थन दिया। एवर्स ने कहा कि यह कल्पना करना भी मुश्किल है कि कोई बच्चा या शिक्षक स्कूल जाए और कभी घर वापस नहीं आए।

Updated 13:03 IST, December 17th 2024