Published 23:01 IST, August 29th 2024
BREAKING: अमेरिका में किसकी बनेगी सरकार? डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकली कमला हैरिस; नए सर्वे में दावा
America Presidential Elections: कमला हैरिस 4 अंकों की बढ़त के साथ डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रही हैं।
America Presidential Elections: रॉयटर्स/इप्सोस पोल में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से 45 प्रतिशत से 41 प्रतिशत तक आगे चल रही हैं, जिससे पता चलता है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने मतदाताओं में नया उत्साह भर दिया है।
आपको बता दें कि पंजीकृत मतदाताओं के बीच हैरिस की 4 अंकों की बढ़त जुलाई के अंत में रॉयटर्स/इप्सोस पोल में पूर्व राष्ट्रपति पर मिली 1 अंकों की बढ़त से अधिक है।
America Elections: क्या कहते हैं पोल के नतीजे?
पिछले आठ दिनों में 2 अंकों की त्रुटि के साथ कराए गए नए सर्वे से पता चलता है कि हैरिस को महिलाओं और हिस्पैनिक मतदाताओं के बीच समर्थन मिल रहा है। महिला और हिस्पैनिक मतदाताओं दोनों के बीच हैरिस ट्रंप से 49% से 36% यानी 13 अंकों के अंतर से आगे हैं। जुलाई में किए गए चार रॉयटर्स/इप्सोस सर्वे में हैरिस ने महिलाओं के बीच 9 अंकों की बढ़त और हिस्पैनिक्स के बीच 6 अंकों की बढ़त हासिल की।
Donald Trump Vs Kamala Harris: क्या कमला हैरिस बनाएंगी इतिहास?
साल 1836 के बाद से केवल एक मौजूदा उपराष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश 1988 में राष्ट्रपति पद पर चुने गए थे। उपराष्ट्रपति रहते हुए व्हाइट हाउस पहुंचने की कोशिश में असफल रहे लोगों में 1960 में रिचर्ड निक्सन, 1968 में ह्यूबर्ट हम्फ्री और 2000 में अल गोर शामिल रहे हैं।
युद्ध और घोटालों से लेकर अपराध और टेलीविजन पर होने वाली बहसों जैसे मुद्दों से प्रभावित चुनावों में तीनों हार गए। लेकिन प्रत्येक उपराष्ट्रपति के लिए दो अन्य कारक भी महत्वपूर्ण साबित हुए: क्या निवर्तमान राष्ट्रपति लोकप्रिय थे और क्या राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बीच संबंध अच्छे थे?
प्रिंसटन विश्वविद्यालय में इतिहास और सार्वजनिक मामलों के प्रोफेसर जूलियन जेलिजर कहते हैं, ‘‘लोग वास्तव में चाहते हैं कि दोनों मिलकर काम करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर उपराष्ट्रपति जिस व्यक्ति के साथ काम कर रहा है, वह लोकप्रिय है तो लोग उसकी कार्यशैली को पसंद करते हैं।’’
साल 1988 में, बुश ने मैसाचुसेट्स के गवर्नर डेमोक्रेट माइकल डुकाकिस को आसानी से हरा दिया, जिन्हें रिपब्लिकन ने कमजोर और संपर्क से परे करार दिया था। बुश को एक ठोस अर्थव्यवस्था और शीत युद्ध के तनाव में कमी से मदद मिली। राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की स्वीकृति रेटिंग 1986-87 के ईरान-कॉन्ट्रा घोटाले के मद्देनजर तेजी से गिरने के बाद बढ़ी और रीगन तथा बुश ने चुनाव अभियान के दौरान एक साथ अच्छा काम किया।
रीगन ने अपने उपराष्ट्रपति का खुलकर समर्थन किया, जिन्होंने 1980 के प्राइमरी में उनके खिलाफ चुनाव लड़ा था। उन्होंने रिपब्लिकन सम्मेलन में बुश की प्रशंसा एक प्रतिबद्ध और अमूल्य भागीदार के रूप में की, कैलिफोर्निया की एक रैली में उनके साथ दिखाई दिए और मिशिगन, न्यू जर्सी और मिसौरी में सभाओं में भाषण दिया।
ये भी पढ़ेंः अब सबको मिलेगा वर्क फ्रॉम होम! ठंड में प्रदूषण के खतरे से बचने के लिए दिल्ली सरकार बना रही ये प्लान
(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
Updated 23:11 IST, August 29th 2024