sb.scorecardresearch

Published 09:05 IST, December 11th 2024

'सभी पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से मतभेद सुलझाएं', भारत-बांग्लादेश संबंधों पर बोला अमेरिका

अमेरिका ने भारत और बांग्लादेश से अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी पक्ष अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं।

US Spokesperson Matthew Miller
US Spokesperson Matthew Miller | Image: @StateDeptSpox/X

America on India-Bangladesh Relation: अमेरिका ने भारत और बांग्लादेश से अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का अनुरोध किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

भारत के विदेश सचिव की हाल में हुई बांग्लादेश की यात्रा पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मिलर ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सभी पक्ष अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं।’’

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को बांग्लादेश की यात्रा की थी और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की ‘‘चिंताओं’’ से उसे अवगत कराया था।

मिसरी ने अपनी यात्रा के अंत में ढाका में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा को उजागर किया। साथ ही हमें हाल के कुछ घटनाक्रम और मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर भी मिला और मैंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से उन्हें अवगत कराया।’’

यह भी पढ़ें: तख्तापलट के बाद बिगड़े हालातों के बीच सीरिया से निकाले गए 75 भारतीय, ऐसे होगी वतन वापसी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 09:05 IST, December 11th 2024