sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:37 IST, September 5th 2024

US: जॉर्जिया में स्‍टूडेंट ने मचाया कत्लेआम, जिस रायफल से ट्रंप पर हुई फायरिंग उसी से 4 को भून डाला

अमेरिका एक बार फिर गोलीबारी की घटना से दहल उठा है। जॉर्जिया के एक हाई स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई तो दर्जनों लोग घायल हो गए।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Georgia school shooting
Georgia school shooting | Image: Ap

US School Shooting: अमेरिका एक बार फिर गोलीबारी की घटना से दहल उठा है। जॉर्जिया के एक हाई स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई तो दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्कूल में खलबली मच गई है। चारों तरफ चीख-पुकार सुनाई देने लगी। स्कूल परिसर में इतनी बड़ी घटना को अंजाम महज 14 साल के स्टूडेंट ने दिया है। घटना के बाद स्कूल बंद कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जॉर्जिया के अपालाची स्कूल परिसर में 14 साल के एक स्टूडेंट ने कत्लेआम मचाया है। नाबालिग ने हाई स्कूल परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मरने वाले में दो टीचर और दो स्टूडेंट शामिल है। बच्चे और टीचर बचाने की गुहार लगाते रहे मगर आरोपी हमलावर ने एक सुनी और चारों को गोलियों से भून डाला। पुलिल ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

14 साल के स्टूडेंट ने मचाया कत्लेआम

जॉर्जिया हाई स्कूल शूटिंग मामले में जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के निदेशक क्रिस होसी ने कहा, संदिग्ध की पहचान स्कूल के 14 साल के छात्र कोल्ट ग्रे के रूप में हुई है, उसे हिरासत में लिया गया है और उस पर वयस्क की तरह आरोप लगाए जाएंगे और मुकदमा चलाया जाएगा। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

4 लोगों को उतारा मौत के घाट

यह घटना अमेरिकी समयानुसार बुधवार की है। 14 साल के स्टूडेंट ने ऐसा कत्लेआम मचाया कि हर तरफ खलबली मच गई। घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में दो स्टूडेंट और दो टीचर शामिल है।  पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी की घटना में तीस से ज्यादा लोग घायल हो गए।

इस गन से घटना को दिया अंजाम

बैरो काउंटी शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, गोलीकांड घटना के बाद स्कूल को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। आरोपी स्टूडेंट को हिरासत में लिया गया है। CNN की रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में चुनाव रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जिस गन AR-15 स्टाइल राइफल का इस्तेमाल हुआ था उस गन से जॉर्जिया के स्कूल में गोलीबारी की गई है।

यह भी पढ़ें: Burevestnik: US ने ढूंढ़ निकाली रूस की परमाणु मिसाइल लॉन्च साइट

अपडेटेड 08:37 IST, September 5th 2024