अपडेटेड 2 July 2024 at 09:45 IST

अमेरिका कई क्षेत्रों में भारत के साथ संबंधों को गहरा कर रहा: अमेरिकी अधिकारी

अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका कई अहम क्षेत्रों में भारत के साथ संबंधों को गहरा कर रहा है।

Biden
Biden | Image: (AP Photo/Evan Vucci, File)

अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका कई अहम क्षेत्रों में भारत के साथ संबंधों को गहरा कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत एक ऐसा देश है जिसके साथ हम कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों, विशेष रूप से आर्थिक संबंधों, सुरक्षा सहयोग के क्षेत्र में अपने संबंधों को प्रगाढ़ कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘(अमेरिका के) राष्ट्रपति (जो बाइडन) को कुछ सप्ताह पहले जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी से कुछ देर मुलाकात करने का अवसर मिला था।’’ पटेल ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसे कई और क्षेत्र हैं जहां दोनों देश सहयोग को और गहरा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘(अमेरिका के) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी कुछ सप्ताह पहले दिल्ली का दौरा किया था।’’ पाकिस्तान से जुड़े एक सवाल के जवाब में पटेल ने आतंकवाद की निंदा की, लेकिन कहा, ‘‘यह अंतत: भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मोटे तौर पर, हम किसी भी देश द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ अधिक सकारात्मक संबंध बनाने का निश्चित रूप से स्वागत करते हैं लेकिन जहां तक ​​विशेष रूप से इससे संबंधित बात है, तो मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता।’’
 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 July 2024 at 09:45 IST