sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:57 IST, January 1st 2025

US Terrorist Attack: नए साल में आतंकी हमले से दहला अमेरिका, जश्न मना रही भीड़ में घुसाया ट्रक, 10 की कुचलकर मौत; कई घायल

अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में एक ट्रक ने भीड़ में घुसकर 40 लोगों को कुच दिया। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे आतंकी हमला बताया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
10 killed after pickup truck drove into crowd in New Orleans
अमेरिका में आतंकी हमला | Image: X

अमेरिका के न्यू ओर्लियंस (New Orleans) में नए साल के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ने भीड़ में घुसकर 40 लोगों को कुच दिया। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हैं। FBI इस बात की जांच कर रही है कि बुधवार तड़के क्या हुआ? जब नए साल के पहले घंटों में न्यू ओर्लियंस के प्रसिद्ध कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर एक वाहन भीड़ में घुस गया।

न्यू ऑरलियन्स की मेयर लाटोया कैंट्रेल (LaToya Cantrell ) ने नए साल के दिन हुई इस बड़ी घटना को 'आतंकवादी हमला' करार दिया है। ये हादसा न्यू ओर्लियंस कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर हुआ है। न्यू ओर्लियंस पुलिस ने कहा था कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के हताहत होने की घटना जैसी स्थिति से निपट रही है।

अधिक लोगों को कुचलना था मकसद

ये हमला बुधवार सुबह करीब 3:15 बजे बॉर्बन स्ट्रीट पर हुआ, जो दुनिया भर में नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली पार्टियों के लिए सबसे बड़ी जगहों में से एक है। पुलिस आयुक्त ऐनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि आरोपी नरसंहार करने और उससे होने वाली क्षति को अंजाम देने पर तुला हुआ था। आरोपी जितना हो सके उतने लोगों को कुचलने की कोशिश कर रहा था'

राष्ट्रपति को दी गई जानकारी

अधिकारियों ने तुरंत ड्राइवर की स्थिति के बारे में कोई अपडेट साझा नहीं किया है। इस हादसे के बाद घायलों को पांच स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को हमले की जानकारी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: विदेश में छुपे दुश्मनों का करेगा सफाया, बिश्नोई ने नए साल पर बनाया बड़ा प्लान; शूटरों की करेगा भर्ती!

Updated 20:51 IST, January 1st 2025