sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:26 IST, January 21st 2025

अमेरिका और चीन आ गए आमने-सामने? ट्रंप ने WHO से खींचे हाथ तो तनकर खड़ा हो गया ड्रैगन, कहा- हम मजबूती के लिए...

WHO से US के हटने की घोषणा के बाद चीन ने वैश्विक संस्था के प्रति अपना समर्थन जताया। US ने WHO पर कोविड-19 महामारी के संकट से सही से नहीं निपटने का आरोप लगाया।

Donald Trump and Xi Jinping
Donald Trump and Xi Jinping | Image: AP

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अमेरिका के हटने की घोषणा के बाद चीन ने मंगलवार को इस वैश्विक संस्था के प्रति अपना समर्थन जताया।

अमेरिका ने डब्ल्यूएचओ पर कोविड-19 महामारी के संकट से सही से नहीं निपटने का आरोप लगाते हुए इससे हटने की घोषणा की है।

ट्रंप ने सोमवार को अपने शपथ ग्रहण के बाद डब्ल्यूएचओ से अमेरिका की वापसी की प्रक्रिया शुरू करने संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए। अमेरिका ने पांच साल से भी कम अवधि में दूसरी बार इस वैश्विक स्वास्थ्य संस्था से वापसी का आदेश जारी किया है।

ट्रंप के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने मंगलवार को कहा कि चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन को उसकी जिम्मेदारियां निभाने में सहयोग प्रदान करता रहेगा।

गुओ ने कहा कि वैश्विक जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय संगठन के रूप में डब्ल्यूएचओ वैश्विक स्वास्थ्य प्रशासन में केंद्रीय समन्वयक के रूप में काम करता है और इसकी भूमिका को मजबूती प्रदान की जानी चाहिए, न कि इसे कमजोर किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चीन हमेशा डब्ल्यूएचओ को उसकी जिम्मेदारियां निभाने में, अंतरराष्ट्रीय जन स्वास्थ्य सहयोग को गहरा करने, वैश्विक स्वास्थ्य प्रशासन को मजबूत करने तथा सभी के स्वास्थ्य से संबंधित एक वैश्विक समुदाय बनाने में सहयोग प्रदान करता रहेगा।

ट्रंप लंबे समय से डब्ल्यूएचओ की आलोचना करते रहे हैं और उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान इस वैश्विक संस्था से अमेरिका को हटाने के प्रयास किए थे, लेकिन उनके बाद राष्ट्रपति बने जो बाइडन ने इन योजनाओं को विफल कर दिया।

ट्रंप ने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किया है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति संयुक्त राष्ट्र महासचिव को एक पत्र भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें औपचारिक रूप से अमेरिका की वापसी की योजना के बारे में सूचित किया जाएगा।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 18:43 IST, January 21st 2025