पब्लिश्ड 20:17 IST, April 17th 2024
X पर एक पोस्ट ने कर दी जिंदगी बर्बाद! एक ग्रुप कई लोगों को बना रहा टारगेट; इजरायल-हमास से है संबंध!
Israel-Hamas War: StopAntisemitism एक्स पर एक ऐसा ग्रुप, जो यहूदी विरोधियों को शिकार बना रहा है।
Israel-Hamas War: StopAntisemitism एक्स पर एक ऐसा ग्रुप, जो यहूदी विरोधियों को शिकार बना रहा है। ये यहूदी-विरोधियों को हाईलाइट में लाकर एक ऐसा माहौल तैयार कर रहा है, जहां यहूदी लोगों के खिलाफ नफरत का प्रचार करने वालों को वास्तविक दुनिया के परिणामों का सामना करना पड़ता है, जिसमें नौकरी छूटना और स्कूल से निकलवा देना तो शामिल है ही, लेकिन यह केवल इतने तक ही सीमित नहीं है।
विरोधी राजनीतिक मानसिकता वालों की पहचान करता है ग्रुप
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, 3 दर्जन से ज्यादा लोगों की इस ग्रुप ने नौकरी छीन ली है। ये ग्रुप पहले विरोधी राजनीतिक मानसिकता वालों की पहचान करता है और फिर उनके खिलाफ बेहद क्रूर तरीके से सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू कर देता है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस ग्रुप के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उसके पास हर उस व्यक्ति की सोशल मीडिया प्रोफाइल और वो जिस कंपनी में काम करता है, उसके भी डिटेल्स मौजूद रहते हैं, जिनकी यहूदी विरोधियों के रूप में पहचान की गई है।
कैसे टारगेट करता है ये ग्रुप?
अमेरिकी मीडिया वाशिंगटन पोस्ट ने इसका एक उदाहरण भी पेश किया है।
दानी मार्जौका अपने बेड पर सोने की कोशिश कर रही और तभी उसका फोन बजता है। इसमें इजरायल के क्रिटिक्स संगठन द्वारा शेयर किया गया एक क्लिप दिख रहा है जो मार्जौका का है। इसमें मार्जौका बोलते हुए दिख रही है- 'फिलिस्तीन के साथ कट्टरपंथी एकजुटता का मतलब है... हमास के लिए माफी नहीं मांगना।' इस वीडियो क्लिप के 10 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। इसी बीच StopAntisemitism ग्रुप एक पोस्ट करता है और मार्जौका को हमास आतंकियों का सपोर्टर बताता है। इसके साथ ही इस पोस्ट के साथ मार्जौका की कंपनी को भी टैग किया जाता है, जिसमें सैकड़ों लोग कमेंट करते हैं और कंपनी से सवाल करते हैं कि क्या सच में तुम्हारी कंपनी में यहूदी विरोधी लोग काम करते हैं? अगले ही दिन मार्जौका को नौकरी से निकाल दिया जाता है।
मार्जौका ने बाद में बताया कि इस ग्रुप के पोस्ट के बाद लोग उससे नफरत करने लगे। उसके ईमेल-सोशल मीडिया पर मैसेज आने लगे, जिसमें लोग कह रहे थे कि मार्जौका को गाजा में मरने के लिए छोड़ देना चाहिए।
आपको बता दें कि StopAntisemitism ने विभिन्न प्रकार के बयानों के लिए लोगों को चिन्हित किया है, जिन्हें संगठन यहूदी विरोधी मानता है, जिसमें एक कॉलेज प्रशिक्षक भी शामिल है, जिसने इजरायलियों को "सूअर" कहा और एक हाई स्कूल बास्केटबॉल कोच, जिसने एक खेल के दौरान तरबूज के साथ शर्ट पहनी थी, जो फिलिस्तीनी कारण के साथ एकजुटता का प्रतीक है। बताया जाता है कि दोनों ने बाद में माफी भी मांगी।
ये भी पढ़ेंः Explainer: इजरायल में कुत्ता भी नहीं मार सका ईरान, कैसे? जानिए एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में सबकुछ
अपडेटेड 20:17 IST, April 17th 2024