पब्लिश्ड 09:04 IST, January 3rd 2025
California Plane Crash: इमारत की छत से टकराया विमान और हुआ भीषण विस्फोट, 2 की मौत, 18 घायल; CCTV में कैद घटना
California Plane Crash: कैलिफोर्निया में साल की शुरुआत बड़ी भयानक हुई जब एक छोटा विमान उड़ान भरने के दौरान एक कमर्शियल बिल्डिंग से टकरा गया।
California Plane Crash: कैलिफोर्निया में साल की शुरुआत बड़ी भयानक हुई जब एक छोटा विमान उड़ान भरने के दौरान एक कमर्शियल बिल्डिंग से टकरा गया। इस प्लेन क्रैश में दो लोगों की जान चली गई है जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं। इस भयावह घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग का धुआं उठने लगा।
पुलिस ने इस विमान हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि ये दुर्घटना गुरुवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया में हुई थी। पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने कहा कि पुलिस को ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन शहर में हुए इस हादसे की सूचना दोपहर 2:09 बजे मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। आसपास के इलाकों को खाली करा दिया गया है और पुलिस रेस्क्यू मिशन पर जुटी है।
कैलिफोर्निया में प्लेन क्रैश, दो लोगों की मौत
पुलिस ने आगे बताया कि क्रैश के बाद दस लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि आठ लोगों का घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया था। वेल्स के अनुसार, दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस बीच, दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विमान के इमारत से टकराने का सटीक पल कैद हो गया है।
कैलिफोर्निया प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे विमान के एक गोदाम में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अचानक आग लग गई। सड़क पर पहिया बनाने वाली कंपनी रुकी फोर्ज के सुरक्षा कैमरे में पूरा हादसा कैप्चर हो गया है जिसमें एक भीषण विस्फोट और काले धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है।
विमान ऑरेंज काउंटी में फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जो डिजनीलैंड से लगभग 10 किलोमीटर दूर है। इसमें एक रनवे और एक हेलीपोर्ट है। पास में एक मेट्रोलिंक और कमर्शियल गोदाम हैं।
अपडेटेड 09:04 IST, January 3rd 2025