अपडेटेड 16 April 2025 at 07:07 IST

Earthquake: भारत के पड़ोसी देश में जोरदार भूकंप से हड़कंप, कश्मीर में भी कांपी धरती, इतनी रही तीव्रता

अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों बाहर निकल गए।

Afghanistan Earthquake of 6.1 Magnitude
Afghanistan Earthquake of 6.1 Magnitude | Image: X

Earthquake Afghanistan: भारत के पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) ने बताया कि बुधवार को अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 121 किलोमीटर (75 मील) की गहराई पर था। झटके इतने तेज थे लोग खौफ में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर आ गए।

बुधवार सुबह-सुबह अफगानिस्तान में फरखर के पास 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप इतना जोरदार था कि इसका असर भारत में भी महसूस हुआ।  कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में भी तेज झटके महसूस किए गए। EMSC की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की गहराई 121 किमी थी।

अफगानिस्तान के फरखर में भूकंप के जोरदार झटके

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के अनुसार, अफगानिस्तान के तखर प्रांत में फरखर जिले के पास रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भीषण भूकंप आया है। भूकंप की गहराई 131 किलोमीटर (75 मील) थी और इसका केंद्र बगलान से 164 किलोमीटर पूर्व में था, जो एक लाख से अधिक की आबादी वाला शहर है।

पाकिस्तान में महसूस हुए भूकंप के झटके

कुछ रिपोर्ट के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 6.1 से 6.9 तीव्रता के बीच है। भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान के एक और पड़ोसी देश पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी इसका असर देखने को मिला। @DynamicPatakha नाम की एक 'X' यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भूकंप की पुष्टि की और बताया कि वह भूकंप के झटकों के कारण अपनी नींद से जाग गई।

Advertisement

घाटी में भी कांपी धरती

यह भूकंप पाकिस्तान में शनिवार को आए 5.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के कुछ दिनों बाद आया है। दो सप्ताह में पाकिस्तान में यह तीसरा भूकंप था। इस्लामाबाद के पास 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। पाकिस्तान में आया भूकंप भी इतना शक्तिशाली था कि इसका असर भारत में भी देखने को मिला। जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सहित आस-पास के इलाकों भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) द्वारा X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की गई एक पोस्ट के अनुसार, भूकंप 12 अप्रैल, 2025 को दोपहर 1:00:55 बजे IST पर आया था। भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान में 33.63° उत्तरी अक्षांश तथा 72.46° पूर्वी देशान्तर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। अब बुधवार को अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसका असर भारत में भी दिखा। कश्मीट घाटी के हिस्सों में धरती कांपी है। 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सोनिया-राहुल के खिलाफ ED के एक्शन को CONG ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 April 2025 at 06:36 IST