sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:33 IST, December 29th 2024

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया विमान क्रैश में 175 से ज्यादा लोगों की मौत, हादसे की हो रही जांच

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में हुए प्लेन क्रैश में मौत का आंकड़ा बढ़ गया। हादसे में करीब 177 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे की जांच चल रही है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
South Korea Plane Crash
साउथ कोरिया प्लेन क्रैश में मौत का आंकड़ा बढ़ा। | Image: AP

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार विमान हादस में अबतक 177 लोगों की मौत हुई है। मुआन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे के दौरान फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे। लैंडिंग के दौरान फ्लाइट रनवे से फिसलकर फेसिंग से टकरा गया। इसके बाद विमान में अचानक से आग लग गई।

अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विमान स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी तटीय एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी। आग पर काबू पाने के लिए 32 दमकल गाड़ियों और कई हेलीकॉप्टरों को तैनात किया। हादसे का शिकार हुई जेजू एयर की उड़ान 7C2216, एक बोइंग 737-800 थी।

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि आग लगभग बुझ गई है, लेकिन अधिकारी मुआन शहर के एयरपोर्ट पर यात्री विमान से लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। रेस्क्यू के दौरान दो लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया, जिसमें एक यात्री और एक चालक दल का सदस्य है। एजेंसी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए 32 दमकल गाड़ियों और कई हेलीकॉप्टरों को तैनात किया। हादसे का शिकार हुई जेजू एयर की उड़ान 7C2216, एक बोइंग 737-800 थी।

नहीं खुला था प्लेन का लैंडिंग गियर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना के फुटेज में जेजू एयर का विमान रनवे पर फिसलता हुआ दिखाई दे रहा था, जाहिर तौर पर इसका लैंडिंग गियर अभी भी बंद था। बताया जा रहा है कि प्लेन का अगला लैंडिंग गियर खुलने में असफल रहा था और विमान रनवे पर फिसलने के बाद फेंसिंग से टकरा गया। तस्वीरों में देखा गया कि टक्कर के बाद विमान में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। मुआन में आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि वो आग के कारणों की जांच कर रहे हैं। परिवहन मंत्रालय ने बताया कि ये घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:03 बजे हुई। विमान बैंकॉक से लौट रहा था और इसके यात्रियों में दो थाई नागरिक शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: शाइस्‍ता परवीन ने दिल्ली में बिताया 7 महीना, स्‍टेशन पर हुई जका से मुलाकात; अतीक के भांजे ने खोल दिए मामी के बड़े राज

Updated 18:08 IST, December 29th 2024