sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:46 IST, January 1st 2025

लंदन में एक अरब रुपये से अधिक के आभूषण, हैंडबैग और नकदी चोरी करने वाले चोर की तलाश जारी

लंदन पुलिस एक मकान में घुसकर 1.32 करोड़ अमेरिकी डॉलर के आभूषण, डिजाइनर हैंडबैग और नकदी लेकर रफूचक्कर हुए चोर की तलाश में जुटी है।

Thief
Thief | Image: freepik

London: लंदन पुलिस एक मकान में घुसकर 1.32 करोड़ अमेरिकी डॉलर (एक अरब रुपये से अधिक) के आभूषण, डिजाइनर हैंडबैग और नकदी लेकर रफूचक्कर हुए चोर की तलाश में जुटी है।

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, मकान के मालिकों की पहचान एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और पेशे से डेवलपर उनके पति के रूप में हुई है, जो सात दिसंबर को चोरी के समय घर पर नहीं थे।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार हालांकि कर्मचारी घर में थे और घर की रखवाली करने वाली एक महिला का हथियारबंद चोर से आमना-सामना भी हुआ। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिटेक्टिव कांस्टेबल पाउलो रॉबर्ट्स ने सोमवार को चोरी का खुलासा होने के बाद कहा, “हथियारबंद संदिग्ध व्यक्ति मकान में घुसा और अपराध को अंजाम दिया।”

मकान से चोरी हुई चीजों में 10.73 कैरेट की हीरे की अंगूठी, सोने, हीरे और नीलम जड़ी एक क्लिप शामिल है। इसके अलावा 16 लाख रुपये से अधिक (1,89,00 अमेरिकी डॉलर) के हैंडबैग भी चोरी हुए हैं। मकान मालिकों ने संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 6,28,000 अमेरिकी डॉलर (पांच करोड़ रुपये से अधिक) का ईनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा चोरी हुईं वस्तुएं बरामद होने पर उनकी 10 प्रतिशत कीमत अतिरिक्त ईनाम के तौर पर दी जाएगी।

पुलिस ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति दूसरे तल की खिड़की से घर में घुसा। ‘मेल ऑनलाइन’ से मिली सर्विलांस फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति गलियारे से गुजरता हुआ दिख रहा है। इससे एक मिनट के आसपास एक घरेलू सहायिका वहां पहुंचती दिख रही है।

यह घर लंदन में अमीर व्यक्तियों के इलाके रेजेंट्स पार्क के निकट स्थित है।

यह भी पढ़ें: नया साल नया नियम... इस देश में मौत की सजा खत्म, राष्ट्रपति ने कानून को दी मंजूरी, जानें पूरा मामला

अपडेटेड 09:18 IST, January 2nd 2025