sb.scorecardresearch

Published 19:44 IST, August 11th 2024

क्या शेख हसीना ने भारत आने के बाद पहली प्रतिक्रिया में अमेरिका का किया जिक्र, कितने सही हैं दावे?

Sheikh Hasina First Reaction: बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना का पहला बयान सामने आया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Sheikh Hasina
शेख हसीना | Image: AP

New Delhi: बांग्लादेश में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नई सरकार भी हिंसा खत्म कराने में कुछ ज्यादा सफल नहीं हो पाई है। इसी बीच अपना देश छोड़कर भारत पहुंची बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि शेख हसीना ने अपनी प्रतिक्रिया में बांग्लादेश छोड़ने की वजह बताते हुए अमेरिका की ओर भी इशारा किया है। इससे बांग्लादेश हिंसा में अमेरिका की भागीदारी को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

शेख हसीना ने क्या कहा?

कई मीडिया आउटलेट्स को शेख हसीना की वो स्पीच मिली है, जो वो अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहने वाली थी। आपको बता दें कि शेख हसीना उस स्पीच का इस्तेमाल नहीं कर पाई, क्योंकि प्रदर्शनकारी उनके दरवाजे तक पहुंच गए थे और देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें जल्द से जल्द वहां से चले जाने की सलाह दी थी।

इस स्पीच में लिखा गया था- 'मैंने इस्तीफा इसलिए दिया ताकि मुझे लाशों का जुलूस न देखना पड़े। वे छात्रों की लाशों पर चढ़कर सत्ता में आना चाहते थे, लेकिन मैंने ऐसा नहीं होने दिया। मैंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मैं सत्ता में रह सकती थी, अगर मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता का आत्मसमर्पण कर दिया होता और अमेरिका को बंगाल की खाड़ी पर प्रभुत्व रखने की अनुमति दी होती। मैं अपने देश के लोगों से प्रार्थना करती हूं कि कृपया कट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं। हो सकता है, अगर मैं देश में रहती तो और भी जानें जातीं। मैंने खुद को हटा लिया। आप मेरी ताकत थे, आप मुझे नहीं चाहते थे इसलिए मैं चली गई।'

वो अपनी स्पीच में ये भी कहने वाली थी कि आशा मत खोना। मैं जल्द ही लौटूंगी। मैं हार गई हूं लेकिन बांग्लादेश के लोग जीत गए हैं, वे लोग जिनके लिए मेरे पिता, मेरे परिवार ने अपनी जान गंवा दी।

आपको बता दें कि शेख हसीना के बेटे ने इन रिपोर्ट्स को मनगढ़ंत बताया है।

बांग्लादेश में फिर भड़की आग

बांग्लादेश में एक बार फिर आग भड़क उठी है। इस बार हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुए हैं। प्रदर्शनकारियों पर बांग्लादेशी सेना के अत्याचारों की कई खबरें आ रही हैं, जिससे वहां माहौल तनावपूर्ण होने लगा है। जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने हंगामा शुरू किया है और सेना के साथ भी कुछ जगह झड़पें हुई हैं। गोपालगंज में झड़प के दौरान 7 लोग घायल हो चुके हैं। भीड़ ने भी सेना के वाहनों को जला दिया है।

बांग्लादेश के गोपालगंज में अवामी लीग और उसके सहयोगी संगठनों के हजारों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर पार्टी अध्यक्ष शेख हसीना की देश वापसी की मांग को लेकर जुलूस निकाला। अवामी लीग के लोग गोपीनाथपुर यूनियन, गोपालगंज सदर उपजिला के जलालबन यूनियन और काशियानी उपजिला के निजामकांडी यूनियन से आए थे। इसी दौरान गोपालगंज सदर उपजिला के गोपीनाथपुर यूनियन में गोपीनाथपुर बस स्टैंड के पास प्रदर्शनकारियों की सेना के साथ झड़प हुई। 

ये भी पढ़ेंः महिला के 3 प्रेमी, 12 दिनों का 'खेला' और मौत... पति की हत्या के बाद ऐसे हुआ 'खूनी साजिश' का खुलासा

Updated 23:36 IST, August 11th 2024