sb.scorecardresearch

Published 18:24 IST, August 7th 2024

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर क्यों हो रहा अटैक? विदेशी मीडिया ने किया ये दावा

Bangladesh: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले शुरू हो गए।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Bangladesh Unrest
Protesters against Sheikh Hasina. | Image: AP

Bangladesh: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले शुरू हो गए। मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। घरों में घुसकर हिंदू परिवारों के साथ दरिंदगी की सीमा लांघने में भी प्रदर्शनकर्ताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस बीच अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट में हिंदुओं पर हो रहे हमले की वजह बताई गई है। आपको बता दें कि ये हमले शेख हसीना के गद्दी छोड़ने और बांग्लादेश से भारत की ओर रवाना होने के बाद शुरू हुई है।

हिंदुओं पर क्यों हो रहा अटैक?

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ह्यूमन राइट्स वॉच में एशिया की उप निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की रिपोर्टों को बेहद चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं पर स्पष्ट रूप से इसलिए हमला किया जा रहा है क्योंकि वे परंपरागत रूप से शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी का समर्थन करते थे। आपको बता दें कि बांग्लादेश में मुसलमानों और हिंदुओं के बीच पहले भी तनाव बढ़ा था, जिसमें 2021 में देश भर में हिंसक झड़पें भी शामिल हैं।

वहीं, दूसरी ओर हसीना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले छात्र समूहों ने हिंसा को स्वीकार किया, लेकिन ये भी बताया कि उनके समर्थक मंदिरों और हिंदुओं पर हो रहे हमलों में शामिल नहीं थे। मंदिरों पर हमले, तोड़फोड़ और लूटपाट की जा रही है। छात्र नेताओं में से एक नाहिद इस्लाम ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ये हमले उन लोगों द्वारा किए जा रहे हैं, जो छात्र आंदोलन को बर्बाद करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बांग्लादेश के कम से कम चार जिलों में हिंदुओं के घरों और उनके मंदिरों पर हमले हुए, जिनमें देश के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर चट्टोग्राम के पास के गांव भी शामिल थे। सरकारी कार्रवाई के दौरान मारे गए लगभग 300 लोगों के अलावा, मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में सोमवार को भड़की हिंसा में कम से कम 60 लोग मारे गए।

बांग्लादेश में 2 हिंदू नेताओं की हत्या

इससे पहले जानकारी मिली कि बांग्लादेश में आवामी लीग पार्टी से जुड़े दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई।  बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के नेता काजोल देबनाथ ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी सिराजगंज और रंगपुर में दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई है। ये दोनों हिंदू नेता शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के थे। हमलावरों ने दुकानों, मंदिरों और घरों में लूटपाट की और हिंदू महिलाओं पर हमला किया।

ये भी पढ़ेंः 49 साल पहले पिता की हुई हत्या तो भारत में लिया शरण, शेख हसीना की पहली बार जान बचाने की पूरी कहानी

 वर्ल्ड न्यूज़ | देश दुनिया की ताजा खबर | इंटरनेशनल न्यूज़ इन हिंदी | World News in Hindi | Republic Bharat

Updated 19:33 IST, August 7th 2024