sb.scorecardresearch

Published 23:40 IST, December 16th 2024

इजरायल-हमास के बीच 14 महीनों से युद्ध जारी, गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या 45 हजार के पार

इजराइली सेना का दावा है कि उसने 17,000 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है, लेकिन उसने अपने इस दावे का कोई सबूत नहीं दिया है।

Israel-Hamas war
गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या 45 हजार के पार | Image: AP

दीर अल-बलाह, 16 दिसंबर (एपी) इजराइल और हमास के बीच पिछले 14 महीनों से जारी युद्ध की वजह से गाजा पट्टी में जान गंवाने वालों की संख्या 45,000 के पार पहुंच गई है। गाजा पट्टी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में आम नागरिकों और लड़ाकों की अलग-अलग जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, उसने कहा कि मारे गए लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।

इजराइली सेना का दावा है कि उसने 17,000 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है, लेकिन उसने अपने इस दावे का कोई सबूत नहीं दिया है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 45,028 लोग मारे गए हैं और 106,962 घायल हुए हैं। उसने बताया कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है, क्योंकि हजारों शव अब भी मलबे में दबे हुए हैं या ऐसे क्षेत्रों में हैं जहां टीम नहीं पहुंच सकती।

फलस्तीनी चिकित्सकों ने बताया कि कुल मृतकों में गाजा शहर में रात में किए गए इजराइली हमले में मारे गए 10 लोग भी शामिल हैं, जिनमें एक ही परिवार के चार सदस्य शाामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा के अनुसार रविवार देर रात को गाजा शहर के पूर्वी शिजाय्याह इलाके में एक घर पर हमला हुआ। बचावकर्मियों ने मलबे के नीचे से 10 लोगों के शव बरामद किए, जिनमें एक दंपति और उनके दो बच्चे शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: UP: किस साल हुए कितने दंगे और कितनों की गई जान? विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने बताया पूरा इतिहास

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:41 IST, December 16th 2024