sb.scorecardresearch

Published 20:34 IST, November 15th 2024

ब्रिटेन के PM दफ्तर ने हिंदू समुदाय से क्यों मांगी माफी? दिवाली पार्टी में हुई थी ये बड़ी 'गलती'

ब्रिटिश इंडियन कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद शिवानी राजा ने दिवाली पार्टी के आयोजन पर आपत्ति जताई और कहा कि समारोह कई हिंदुओं के रीति-रिवाजों के अनुरूप नहीं था।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
uk diwali reception party
ब्रिटेन के PM ऑफिस ने मांगी माफी | Image: X

UK PM Office Apologises: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के दफ्तर की ओर से हिंदू समुदाय से माफी मांग ली। मामला दिवाली रिस्पेशन पार्टी से जुड़ा है, जिसमें परोसे गए भोजन को लेकर बवाल मचा था। कंजरवेटिव पार्टी की भारतीय मूल की सांसद शिवानी राजा ने इस पर आपत्ति भी जताई थीं।

दिवाली के अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई समुदाय के नेताओं और ब्रिटेन के राजनेता शामिल हुए थे। हालांकि इस पार्टी में नॉन वेज और शराब परोसे जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। हिंदू समुदाय ने इस पर काफी नाराजगी जताई थीं।

PM कार्यालय ने जारी किया बयान

शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में दिवाली पार्टी के आयोजन में हुई ‘चूक’ के लिए हिंदू समुदाय के लोगों से माफी मांग ली गई। बयान में दिवाली पार्टी में नॉन वेज या शराब परोसने पर कुछ नहीं कहा गया, लेकिन प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि टीम ने समुदाय को आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसा नहीं दोहराया जाएगा।

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली मनाने वाले विभिन्न समुदायों का स्वागत करते हुए खुशी हुई। उन्होंने ब्रिटिश हिंदू, सिख और जैन समुदायों द्वारा हमारे देश में दिए गए बड़े योगदान और कड़ी मेहनत, महत्वाकांक्षा और आकांक्षा के साझा मूल्यों से सरकार के प्रेरित होने की प्रशंसा की। कार्यक्रम के आयोजन में एक गलती हुई थी।’’

प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘‘हम इस मुद्दे पर भावना की ताकत को समझते हैं और इसलिए समुदाय से माफी मांगते हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।’’

कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद ने जताई थीं आपत्ति

बता दें कि ब्रिटिश इंडियन कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद शिवानी राजा द्वारा स्टार्मर ने इस संबंध में एक चिट्ठी लिखी थीं, जिसमें उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि समारोह ‘कई हिंदुओं के रीति-रिवाजों के अनुरूप नहीं था।’ उन्होंने हिंदू परंपराओं को लेकर ज्ञान की कमी का हवाला देते हुए कार्यक्रम के आयोजन की आलोचना की थी।

शराब-नॉन वेज परोसे जाने पर मचा था बवाल

ब्रिटेन चुनाव में लेबर सरकार की जीत के बाद 29 अक्टूबर को दिवाली पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान दीये जलाए गए, कुचिपुड़ी नृत्य दिखाया गया और प्रधानमंत्री ने भाषण भी दिया। हालांकि पार्टी में शराब और नॉन वेज परोसे जाने पर हंगामा मचा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी में मेहमानों को मेमने के कबाब, बीयर और वाइन परोसी गई थीं।

यह भी पढ़ें: One Night Stand: वन नाइट स्टैंड का बढ़ रहा प्रचलन, यहां 68 फीसदी महिलाओं ने स्वीकार किया कि वो…

Updated 20:34 IST, November 15th 2024