sb.scorecardresearch

Published 19:08 IST, April 12th 2024

एक और युद्ध की ओर बढ़ रही दुनिया? ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर, भारत ने जारी की ये एडवाइजरी

Iran-Israel Travel Advisory: ईरान और इजरायल में बीच भीषण युद्ध छिड़ने की आशंका को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Breaking: MEA Issues Advisory For Indians in Israel After Kerala Man Killed
MEA Issues Advisory For Indians in Israel | Image: AP

Iran-Israel Travel Advisory: ईरान और इजरायल में बीच भीषण युद्ध छिड़ने की आशंका को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि अगले आदेश तक वो ईरान या इजरायल जानें से बचें।

ईरान या इजरायल में रहने वालों को सलाह

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे सभी जो वर्तमान में ईरान या इजरायल में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं। उनसे यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।

48 घंटे में हमले की चेतावनी

सीरिया में ईरानी दूतावास की इमारत को ध्वस्त किए जाने के बाद ईरान ने 48 घंटे में हमले की चेतावनी दे दी है। माना जा रहा है कि इस वक्त ईरान किसी बड़े हमले की तैयारी में जुटा है। आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच भी युद्ध अभी थमा नहीं है। ऐसे में एक और युद्ध की सुगबुगाहट से दुनियाभर में टेंशन का माहौल है।

दूसरी तरफ, इजरायल ने भी ईरान को जवाब देने के लिए कमर कस ली है। अगर ईरान हमला करता है तो इजरायल भी चुप नहीं बैठेगा और वो काउंटर हमला करेगा। ऐसे में जानकारों को एक महायुद्ध की चिंता सताने लगी है।

इजरायली हमले में हानिया के बेटों की मौत

एक तरफ ईरान से खतरे की आशंका तो दूसरी तरफ हानिया के बेटों की मौत के बाद हमास की तरफ से भी एक बड़ा हमला किया जा सकता है। आपको बता दें कि इजरायली एयरस्ट्राइक में हानिया के 3 बेटों की मौत हो गई। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि इस हमले में हानिया की 3 पोतियों और 1 पोते की भी जान चली गई। ऐसे में हमास का नेता इस्माइल हानिया बौखलाया हुआ है और किसी भी वक्त इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर युद्ध छेड़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः हानिया के 3 बेटे, 3 पोतियां और 1 पोते की मौत के बाद संकट में इजरायल! क्या युद्ध में अकेला पड़ जाएगा?

Updated 19:43 IST, April 12th 2024