sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:04 IST, December 29th 2024

कौन हैं वो दो लोग जिनकी दक्षिण कोरिया विमान हादसे में बची जान? 15 साल पुराना था प्लेन

विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया है और मलबे के बीच केवल टेल असेंबली ही पहचानी जा सकती है। यह प्लेन 15 साल पुराना बोइंग 737-800 जेट था, जो बैंकॉक से लौट रहा था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
South Korea Plane Crash News
दक्षिण कोरिया विमान हादसे में किन लोगों की बची जान? | Image: AP

South Korea Plane Crash News: दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में अब तक 179 लोगों की मौत हो चुकी है। प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे पर हादसे का शिकार हुआ था। हादसे के वक्त विमान में 181 यात्री सवार थे। यह विमान हादसा दक्षिण कोरिया का अब तक हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है।

दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है। वो 15 साल पुराना बोइंग 737-800 जेट था, जो बैंकॉक से लौट रहा था और दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर हुई। विमान में आग लगने की घटना में कम से कम 179 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 83 महिलाएं और 82 पुरुष शामिल हैं, हालांकि अन्य लोगों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी।

इन दो लोगों की बची जान

विमान हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि घटना के करीब छह घंटे बाद भी विमान में सवार बाकी लोग लापता हैं। बचाव दल ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जो चालक दल के सदस्य थे। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिन दो लोगों को बचाया गया है वो होश में हैं। हादसे के बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 32 गाड़ियां और कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए थे। करीब 1,560 अग्निशमन कर्मी, पुलिस अधिकारी, सैनिक और अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर थे।

पूरी तरह से नष्ट हुआ विमान

हादसे के सामने आए वीडियो में विमान को रनवे पर फिसलकर एक कंक्रीट की दीवार से टकराता हुआ देखा गया है। स्थानीय टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित वीडियो में विमान से काले धुएं का गुबार निकलता दिखा। मुआन अग्निशमन केंद्र के प्रमुख ली जियोंग-ह्योन ने कहा कि विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया है और मलबे के बीच केवल ‘टेल असेंबली’ ही पहचानी जा सकती है।

ली जियोंग-ह्योन ने बताया कि कर्मचारी दुर्घटना के कारणों के बारे में अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। इसमें विमान के पक्षियों से टकराने के पहलू की भी जांच की जा रही है। परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती आकलन से पता चला कि हवाई अड्डे के नियंत्रण टावर ने विमान को उतरने से कुछ समय पहले पक्षियों के टकराने की चेतावनी जारी की और पायलट को एक अलग क्षेत्र में उतरने की अनुमति दी। पायलट ने दुर्घटना से पहले इमरजेंसी सिंगल भेजा था।

ब्लैक बॉक्स किया बरामद

परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जू जोंग-वान ने बताया कि कर्मचारियों ने विमान के ब्लैक बॉक्स से उड़ान डेटा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को बरामद कर लिया है। जिसकी जांच कर सरकारी विशेषज्ञ हादसे और आग के कारणों का पता लगाएंगे। आपको बताते कि मुआन हवाई अड्डे का रनवे एक जनवरी तक बंद रहेगा। मुआन में आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी।

(भाषा इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)

ये भी पढ़ें: South Korea Plan Crash: दक्षिण कोरिया विमान क्रैश में 175 से ज्यादा लोगों की मौत, हादसे की हो रही जांच 

Updated 18:13 IST, December 29th 2024