sb.scorecardresearch

Published 11:49 IST, October 30th 2024

South Africa ने भारत और चीन से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए योजना की शुरू

South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने भारत और चीन से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए योजना शुरू की है।

flag of south africa
साउथ अफ्रीका का झंडा | Image: Freepik

South Africa : दक्षिण अफ्रीका ने विशेष रूप से भारत और चीन से पर्यटकों की आमद बढ़ाने के मकसद से एक नयी योजना शुरू की तथा इन दोनों देशों के ‘टूर ऑपरेटरों’ को इस योजना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

गृह मंत्री डॉ. लियोन श्रेबर द्वारा इस योजना की परिकल्पना किए जाने के दो महीने बाद उनके विभाग ने मंगलवार को ‘ट्रस्टेड टूर ऑपरेटर स्कीम’ (टीटीओएस) की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य पर्यटन में वृद्धि से रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है।

इसके बाद पर्यटन मंत्रालय और देश के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ वीजा प्राप्त करने में अक्षमता तथा लालफीताशाही को दूर करने के तरीके खोजने के मकसद से चर्चा की गई। इन समस्याओं के कारण दक्षिण अफ्रीका इन दोनों देशों से बहुत अधिक संख्या में पर्यटक आकर्षित नहीं कर पा रहा है।

विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘बाधाओं को दूर करने और गृह मंत्रालय को एक आर्थिक सक्षमकर्ता के रूप में पुनः स्थापित करने के लिए, विभाग ने आज दक्षिण अफ्रीका तथा विदेशों के स्थापित ‘टूर ऑपरेटरों’ को रुचि व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया है, जो चीन और भारत से हमारे देश में अधिक पर्यटकों को लाने के लिए इस योजना पर हस्ताक्षर करना चाहते हैं।’’

इसमें दिए गए आंकड़ों से पता चलता है कि 2023 में चीनी पर्यटकों ने 10 करोड़ से अधिक विदेश यात्राएं कीं, जिनमें से दक्षिण अफ्रीका में केवल 93 हजार पर्यटक ही पहुंचे।

विभाग ने कहा, ‘‘फिलहाल दक्षिण अफ्रीका आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों में भारतीय पर्यटकों की हिस्सेदारी केवल 3.9 प्रतिशत है - और चीन के केवल 1.8 प्रतिशत पर्यटक है। अध्ययन से पता चलता है कि प्रति वर्ष केवल 10 प्रतिशत पर्यटकों की आमद में वृद्धि हो जाने से वार्षिक आर्थिक वृद्धि में 0.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है।’’

ये भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:49 IST, October 30th 2024