sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:12 IST, August 6th 2024

'हिंदुओं को बचा लीजिए...' बांग्लादेश में बिगड़े हालात तो पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लगाई PM मोदी से गुहार

बांग्लादेश में बिगड़े हालात को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंदुओं की रक्षा के लिए मदद की गुहार लगाई है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Danish Kaneria On Bangladeshi Hindus
बांग्लादेश में बिगड़े हालातों पर पाकिस्तानी क्रिकेटर | Image: ANI/Danish Kaneria

Pakistan Cricketer Danish Kaneria On Bangladeshi Hindus: बांग्लादेश में सोमवार (5 अगस्त) को प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने के बाद भी हिंसा जारी है। पड़ोसी देश में फैली हिंसा ने भयानक रूप ले लिया है। अब बांग्लादेश में बिगड़े हालात को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंदुओं की रक्षा के लिए मदद की गुहार लगाई है।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा की अपील की है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को टैग कर कनेरिया ने लिखा- 'मैं पीएम से आग्रह करता हूं कि बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए तुरंत हस्तक्षेप करें। हमें अपने भाइयों और बहनों को चरमपंथियों के हाथों में नहीं छोड़ना चाहिए।'

हिंसा की आग की आंच अल्पसंख्यक तक पहुंची

मालूम हो कि बांग्लादेश में फैली हिंसा की आग की आंच वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं तक पहुंच चुकी है। हसीना सरकार के कोटा सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन इतना हिंसक हो गया है कि उन्होंने अब हिंदूओं के घरों और मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हिंसा की सामने आई तस्वीरों में कट्टरपंथी मंदिरों में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं।

मंदिरों को बनाया गया निशाना

मिली जानकारी के मुताबिक 5 जुलाई को प्रदर्शनकारियों ने देशभर में 4 हिंदू मंदिरों को निशाने पर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश में इस्कॉन और काली मंदिर के साथ-साथ हिंदुओं के घरों पर हमला किया गया। इस भयावह हिंसा में एक हिंदू की मौत भी हो गई।

हिंदुओं पर संकट के बीच हेल्पलाइन नंबर जारी

बता दें कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच सेना ने हिंदू परिवारों या मंदिरों को लेकर किसी भी तरह को लेकर कॉल करने के लिए नंबरों की एक लिस्ट जारी की है। यह हिंदुओं के अलावा दूसरे समूदायों के लिए भी है। अगर उन पर हमला या किसी तरह का खतरा हो तो वो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

1. Dinajpur
Lt Col Raushanul Islam
01769682454

2. Mymensingh
Capt Faisal
01769208174

3. Sirajganj
Capt Shudipto
01769510524

4. Rampura
CO- Lt Col Rehgir Al Shahid,
01769053150

5. Rangpur
Capt Ashraf
01615332446

6. Rangpur
Capt Maariz
01745207469

7. Kishoreganj (Bhairab)
01769202354

Capt Raihan

Adjt: 01769202366

8. Jessore
Capt Sabbir
01886-910514

9. Rajbari
Capt Enam
01795-615950

10. Dhaka (Jatrabari)
Capt Hemel, 01766162077

11. Uttara , Airport, Diabari
CO: 01769024280
Adjt: 01769024284
Capt Sazzad (Parvez):01769510457

12. Cox’s Bazar
Capt Muztahid: 01769119988

13. Thakurgaon
Lt Faiz -01769510866
Capt Mohtashim -01769009855

14. Mirpur Area
Capt Mahomud : 01833585736
01769024256
Adjt: 01769024254

For Dhaka
1. Capt Saikat: 017 6951 0515 

(Mohammadpur)

2. Capt Ridnan Saleh: +880 16 4196 8237 

(Mohammadpur)

3. ⁠Capt Ashik: +880 17 3899 8458 

(Segunbagicha)

4. ⁠Capt Abrar: +880 17 4156 9832 

(Uttara)

5. ⁠Capt Atahar Ishtiaq: +880 17 6951 1144 

(Mirpur)

6. ⁠Capt Zarraf: 01708375371 

(Stadium, Polton)

7. ⁠Capt Nasif: +880 17 6951 0803 

(Baridhara)

8. Lt Imrul 81: +880 17 0526 0019 

(Agargaon)

9. Adjt 21 Engrs Bn: 01769013094 

(Gulshan/Banani)

10. Capt Shihab: 017 6604 7323 

(Motijheel, Bangladesh Bank KPI)

यह भी पढ़ें: शेख हसीना के देश छोड़ते ही PM हाउस में घुसे प्रदर्शनकारी, बंगबंधु की मूर्ति पर बरसाए हथौड़े; VIDEO

अपडेटेड 10:12 IST, August 6th 2024