sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 21:17 IST, July 12th 2024

Russia: मॉस्को के पास रूसी पैसेंजर जेट क्रैश, चालक दल के सभी 3 सदस्यों की मौत

Russia: सुखोई सुपरजेट यात्री विमान मॉस्को क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Russian passenger jet crashes
Russian passenger jet crashes | Image: Republic Digital
Advertisement

Russia: मॉस्को के पास एक रूसी पैसेंजर जेट यात्रियों के बिना उड़ान भरते समय क्रैश कर गया, जिससे चालक दल के तीन लोगों की मौत हो गई। रूसी इमरजेंसी अधिकारियों के अनुसार, सुखोई सुपरजेट 100 मॉस्को क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अधिकारियों ने कहा कि विमान गजप्रोम एविया का था, जो रूसी राज्य-नियंत्रित प्राकृतिक गैस की दिग्गज कंपनी गजप्रोम के स्वामित्व वाला कैरियर है।

ये है पूरा मामला

अधिकारियों ने कहा कि विमान ने रूसी राजधानी से 110 किलोमीटर (68 मील) दक्षिण-पूर्व में लुखोवित्सी में एक विमान बनाने वाले संयंत्र से उड़ान भरी थी, जहां इसकी मरम्मत हुई थी। जब यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो यह मॉस्को के वनुकोवो एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। देश की टॉप राज्य आपराधिक जांच एजेंसी, इन्वेस्टिगेटिव कमेटी ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि मई 2019 में मॉस्को के शेरेमेतयेवो एयरपोर्ट पर एक सुखोई सुपरजेट क्रैश कर गया था, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी। इस पर बिजली गिरी और उड़ान भरने के तुरंत बाद इसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। जांच में पायलट को दोषी ठहराया गया, जिससे यह निष्कर्ष निकला कि उसने ईंधन से भरे विमान को तेज स्पीड से उतारा, जिसके कारण जोरदार लैंडिंग हुई और आग लग गई।

इससे पहले गुरुवार को, TASS की रिपोर्ट के अनुसार, एक नागरिक विमान रूस के तातारस्तान रिपब्लिक में स्थित कामस्कॉय उस्तेये बस्ती के पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह दुर्घटना लोबाच पर्वत के पास कामस्कोये उस्तेय क्षेत्र में हुई।

रूसी मीडिया ने कुछ सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सेसना-17 छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसमें सवार एक बच्चे समेत सभी तीन लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ेंः Anant-Radhika wedding: जस्टिन बीबर से रिहाना तक... शादी में विदेशी सेलिब्रिटीज ने की छप्परफाड़ कमाई

21:17 IST, July 12th 2024