sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:05 IST, August 26th 2024

यूक्रेन पर अबतक का सबसे बड़ा हमला, रूस ने कुर्स्क में घुसपैठ का लिया बदला? रातभर होती रही बमबारी

Russia Attacks Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि बीती रात रूस ने यूक्रेन पर भीषण हमला किया।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Russia Launches Massive Missile and Drone Attack Across Ukraine, 3 Dead
Russia Launches Massive Missile and Drone Attack Across Ukraine | Image: AP

Russia Attacks Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि बीती रात रूस ने यूक्रेन पर भीषण हमला किया। इस दौरान 100 मिसाइल और 100 से अधिक ड्रोन के जरिए यूक्रेन पर हमला किया गया।

आपको बता दें कि इस हमले में यूक्रेन में कई लोगों की मौत हो गई तो दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यूक्रेन के राष्ट्रपति का बयान

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने बयान में रूसी हमले की निंदा की। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि रूसी हमले से यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है। जेलेंस्की ने कहा कि पिछले अधिकांश रूसी हमलों की तरह यह भी उतना ही वीभत्स था, जिसमें महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था। हमारे अधिकांश क्षेत्र खार्किव क्षेत्र और कीव से ओडेसा और हमारे पश्चिमी क्षेत्रों तक हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस हमले को पिछले 2.5 सालों में अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि उसने दर्जनों मिसाइलों और ड्रोनों का पता लगाया है जो देश के लगभग सभी क्षेत्रों को निशाना बना रहे हैं। इनमें खार्किव और निप्रो के सीमावर्ती पूर्वी क्षेत्रों से लेकर दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा और साथ ही राजधानी कीव तक के क्षेत्र शामिल हैं।

यूक्रेनी प्रधान मंत्री डेनिस श्यामल ने सोमवार को टेलीग्राम पर लिखा कि रूसी आतंकवादियों ने एक बार फिर ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन, क्रूज मिसाइलों और हाइपरसोनिक किंजल मिसाइलों के संयोजन से कम से कम 15 क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।

अमेरिका ने किया था सचेत

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद रूस पर पहला विदेशी आक्रमण और कुर्स्क के सीमावर्ती क्षेत्र में कीव की चौंकाने वाली घुसपैठ के जवाब में यूक्रेन कई हफ्तों से एक बड़े रूसी हमले की तैयारी कर रहा था। शनिवार को यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस से पहले कीव में अमेरिकी दूतावास ने रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों के बढ़ते खतरे की चेतावनी भी दी थी।

ये भी पढ़ेंः 'बटेंगे तो कटेंगे', योगी के बयान पर भड़क गए Asaduddin Owaisi, कहा-मुस्लिमों के खिलाफ नफरत का माहौल

अपडेटेड 17:21 IST, August 26th 2024