पब्लिश्ड 14:55 IST, September 4th 2024
सिंगापुर में मस्ती...सफेद कुर्ता पायजामा और कंधे पर मफलर, जब मुस्कुराकर PM मोदी बजाने लगे ढोल, VIDEO
सिंगापुर में पीएम मोदी का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान पीएम मोदी भी मस्ती के मूड में नजर आए और वह खुद ही ढोल बजाने लगे।
PM Modi in Singapore: ब्रुनेई के दौरे के बाद अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री खुद भी सिंगापुर में ढोल बजाते नजर आए।
पीएम मोदी दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए सिंगापुर पहुंचे हैं। उनकी यह यात्रा 2 दिन की होगी। इससे पहले पीएम मोदी 3-4 सितंबर ब्रुनेई के दौरे पर रहे। वहां से वह सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे।
जब PM मोदी ने बजाया ढोल
सिंगापुर में पीएम मोदी का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान पीएम मोदी भी मस्ती के मूड में नजर आए और वह खुद ही ढोल बजाने लगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चेहरे पर मुस्कान लिए पीएम को ढोल बजाते देखा जा सकता है।
भारतीय समुदाय से पीएम ने की मुलाकात
पीएम मोदी के इस दौरे के लिए सिंगापुर में मौजूद भारतीय समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की और लोगों को अपना ऑटोग्राफ भी दिया।
पीएम मोदी का पांचवां सिगापुर दौरा
ब्रुनेई की यात्रा के बाद सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री दक्षिण-पूर्व एशियाई देश की अपनी पांचवीं आधिकारिक यात्रा के तहत यहां पहुंचे हैं। दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी का गुरुवार (5 सितंबर) को सिंगापुर की संसद भवन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। वह इस दौरान सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात भी करेंगे।
सिंगापुर रवाना होने से पहले जारी एक बयान में पीएम मोदी ने कहा, “मैं सिंगापुर के साथ विशेष रूप से उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नए एवं उभरते क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के उपायों पर बातचीत को लेकर उत्सुक हूं।”
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, “दोनों नेता भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी की प्रगति का जायजा लेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।” बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी साल 2018 में सिंगापुर की यात्रा की थी।
यह भी पढ़ें: 'भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी में ब्रुनेई अहम भागीदार', सुल्तान संग मुलाकात के दौरान बोले PM मोदी
अपडेटेड 14:55 IST, September 4th 2024