sb.scorecardresearch

Published 20:37 IST, December 21st 2024

इस्लामिक देश कुवैत में कितने भारतीय रहते हैं? हाला मोदी इवेंट में बोले PM-मिनी हिंदुस्तान दिख रहा है

कुवैत, भारत के लिए महत्वपूर्ण देश है। PM मोदी ने अपने भाषण में इसका जिक्र भी किया। इस इस्लामिक मुल्क में रहने वाले भारतीय अपनी कमाई भारत भेजते हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi Kuwait Visit
इस्लामिक देश कुवैत में कितने भारतीय रहते हैं? | Image: ANI

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी दो दिनों की यात्रा पर मिडिल ईस्ट के तेल समृद्ध देश कुवैत पहुंचे। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर पहुंचे हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 सालों में इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है। इससे पहले, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में कुवैत का दौरा किया था।

पीएम मोदी के सम्मान में कुवैत में हाला मोदी 'Hala Modi' इवेंट का आयोज किया। जिसमें प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत से यहां पहुंचने में आपको चार घंटे लगते हैं, लेकिन किसी भारतीय प्रधानमंत्री को कुवैत आने में चार दशक लग गए। आप सभी भारत के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं, लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे एक ‘मिनी इंडिया’ यहां इकट्ठा हो गया है। हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं, आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया।

कुवैत में कितने भारतीय?

कुवैत, भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण देश माना जाता है। पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में इसका जिक्र। इस इस्लामिक मुल्क में भारी संख्या में भारतीय रहते हैं और अपनी कमाई भारत भेजते हैं। कुवैत में तेल मिलने से पहले ही भारत और कुवैत के बीच कारोबारी और सांस्कृतिक रिश्ते रहे हैं। पहले दोनों देशों में समुद्री रास्ते से कारोबार होता था। 1961 तक भारतीय करेंसी भी कुवैत में चलती थी।

भारत-कुवैत में व्यापारिक साझेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। भारत, कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है और भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10.47 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। कुवैत, भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है, जो देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को तीन प्रतिशत तक पूरा करता है।

ये भी पढ़ें: कुवैत के मोती भारत के लिए किसी हीरे से कम नहीं, सिर्फ डिप्लोमेसी ही नहीं; दिलों को जोड़ा- पीएम मोदी

Updated 20:37 IST, December 21st 2024