sb.scorecardresearch

Published 07:21 IST, November 18th 2024

G-20 समिट के लिए ब्राजील पहुंचे PM मोदी, भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत; जानें पूरा शेड्यूल

PM Modi in Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नाइजीरिया की सफल यात्रा के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi
PM Modi | Image: x

PM Modi in Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नाइजीरिया की सफल यात्रा के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं। भारतीय राजदूत सुरेश रेड्डी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधियों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

पीएम मोदी ने ब्राजील पहुंचे की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये शेयर कीं। उन्होंने एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा कर लिखा- 'जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में लैंड किया है। मैं शिखर सम्मेलन में होने वाली चर्चाओं और विभिन्न विश्व नेताओं के साथ उपयोगी बातचीत का इंतजार कर रहा हूं।'

जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद गुयाना जाएंगे पीएम मोदी 

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 16 से 21 नवंबर तक तीन देशों की यात्रा पर हैं। पहले चरण की यात्रा में वह नाइजीरिया पहुंचे थे। इसके बाद आज पीएम मोदी अपने दूसरे चरण की यात्रा में ब्राजील पहुंचे हैं। यहां वह 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जी20 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री अफ्रीकी देश गुयाना का दौरा करेंगे। 

पीएम मोदी का आज का शेड्यूल

पीएम मोदी ने शनिवार, 16 नवंबर को कहा था कि, मैं ब्राजील में ट्रोइका सदस्य के रूप में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। पिछले साल भारत की सफल अध्यक्षता ने जी-20 को लोगों के जी-20 के रूप में उन्नत किया और वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं को अपने एजेंडे में मुख्यधारा में शामिल किया। इस साल ब्राजील ने भारत की विरासत को आगे बढ़ाया है। ऐसे में इस समिट में भारत 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सार्थक चर्चाओं की आशा कर रहा है। इसके अलावा कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 18 और 19 नवंबर को शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में शामिल होंगे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री का कहना है कि जी-20 शिखर सम्मेलन बहुत विशेष होगा, क्योंकि यह पहली बार होगा जब अफ्रीकी संघ इस समूह में पूर्ण सदस्य के रूप में अपना स्थान लेगा। 

बता दें कि ब्राजील से पहले पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत नाइजीरिया में थे। उनका अंतिम गंतव्य गुयाना होगा। 

यह भी पढ़ें: PM मोदी को नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान, भारत के लोगों को किया समर्पित

Updated 08:20 IST, November 18th 2024