sb.scorecardresearch

Published 21:35 IST, October 16th 2024

India-Canada row: खालिस्तानी आतंकी पन्नू का बड़ा कबूलनामा, कहा- जस्टिन ट्रूडो से मेरा सीधा संपर्क

भारत और कनाडा में चल रही तनातनी के बीच आतंकवादी गुरपतवंत ने कबूल किया है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ उसके 2-3 सालों से सीधे संबंध हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Pannun
खालिस्तानी आतंकी पन्नू का बड़ा कबूलनामा | Image: X/@SortedEagle

India-Canada Row: भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में दरार आ गई है। इस बीच खलिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बड़ा खुलासा किया है। भारत और कनाडा में चल रही तनातनी के बीच गुरपतवंत ने कबूल किया है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ उसके 2-3 सालों से सीधे संबंध हैं। खलिस्तानी आतंकवादी ने कनाडाई नेशनल मीडिया CBC न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में दावा है कि वो पिछले तीन सालों से ट्रूडो के सीधे संपर्क में है।

आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू लंबे समय से भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है। भारत ने उसे आतंकवादी घोषित कर रखा है। CBC न्यूज से बात करते हुए पन्नू ने यह भी दावा किया कि उसी ने भारत के खिलाफ कनाडा को जानकारी दी है, जिसपर जस्टिन ट्रूडो ने कार्रवाई की है।

कनाडा ने भारत पर लगाए आरोप

दरअसल, कनाडा ने आरोप लगाया है कि पिछले साल जून में सरे में सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के अधिकारी शामिल थे। ट्रूडो ने आरोप लगाया, 'देश के राष्ट्रीय पुलिस बल रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के पास स्पष्ट और पुख्ता सबूत हैं कि भारत सरकार के एजेंट ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और अब भी शामिल हैं जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हैं। इसमें गुप्त सूचना एकत्र करने की तकनीकें, दक्षिण एशियाई कनाडाई लोगों को निशाना बनाने वाला बलपूर्वक व्यवहार और हत्या सहित एक दर्जन से अधिक धमकी भरे और हिंसक कृत्यों में शामिल होना शामिल है। यह अस्वीकार्य है।'

मेरे कहने पर कार्रवाई- गुरपतवंत सिंह पन्नू

इन आरोपों को खारिज करते हुए भारत ने न केवल कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया, बल्कि नई दिल्ली से उसके छह राजनयिकों को भी निष्कासित कर दिया। इस बीच खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कनाडा के न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कबूल किया है कि ये कार्रवाई उसके कहने पर हुई है। पन्नू ने ये भी आरोप लगाया कि भारत सरकार ने उसे मारने की साजिश रची थी। 

ये भी पढ़ें: Bahraich Violence: बहराइच हिंसा पर बृजभूषण बोले- CM योगी ने अच्छा काम किया है, हाथ जोड़कर अपील है...

Updated 21:35 IST, October 16th 2024