sb.scorecardresearch

Published 18:16 IST, August 8th 2024

'अपना घर छोड़ने के लिए तैयार रहें...', भूकंप के झटकों से कांपा जापान तो सरकार ने जारी कर दिया अलर्ट

Japan: जापान में भयानक भूकंप के झटकों ने जापान सरकार को भी चिंता में डाल दिया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Japanese Prime Minister Fumio Kishida
जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा | Image: AP

Japan: जापान में भयानक भूकंप के झटकों ने जापान सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। आपको बता दें कि जापान में भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। इसके बाद सरकार ने सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी थी।

इसके बाद जापान के PM फुमियो किशिदा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक और नया अलर्ट जारी किया, जिसमें कहा गया है कि लोग अपना घर तुरंत खाली करने के लिए तैयार रहें।

जापान के PM फुमियो किशिदा ने क्या कहा?

फुमियो किशिदा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- ' जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने नानकाई ट्रफ भूकंप (बड़े पैमाने पर भूकंप की चेतावनी) पर एक आपातकालीन बुलेटिन जारी किया है। सरकार ने एक आपदा प्रतिक्रिया बैठक आयोजित की और अलर्ट जारी किया है। हमने सभी नागरिकों से दैनिक आधार पर अपनी भूकंप तैयारियों की पुष्टि करने और भूकंप आने पर तुरंत निकलने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। साथ ही, कृपया गलत जानकारी फैलाने से बचें।'

मंडरा रहा सुनामी का खतरा?

भूकंप के ये झटके जापान के मियाजाकी इलाके में महसूस किए गए।  भूकंप तेज झटकों की वजह से अब सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। जापान के तटीय इलाके खासतौर पर  मिायजाकी, कोची, इहिमे, कागोशिमा और आइता में सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जापानी सरकार ने बचाव कार्यों के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का भी गठन किया है। जापान प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर के पास स्थित है, जिसके चलते यह दुनिया के सबसे अधिक भूकंप संभावित क्षेत्रों में से एक है। मार्च 2011 में 9.1 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई भीषण सुनामी ने जापान के उत्तरपूर्वी तट के बड़े इलाकों को तबाह कर दिया था। आपदा में 20,000 लोग मारे गए थे। इसके फुकुशिमा के परमाणु संयंत्र को भी नुकसान पहुंचाया था।

ये भी पढ़ेंः 'बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के साथ 'जिहादियों' को भारत में घुसने...', VHP की केंद्र से अपील

Updated 18:16 IST, August 8th 2024