sb.scorecardresearch

Published 18:15 IST, September 27th 2024

खून से लाल हुई लेबनान की धरती, इजरायल के हमलों से 1 हफ्ते में 700 से अधिक मौत, गाजा जैसी तबाही का डर

इजरायल ने साफ शब्दों में धमकी दी है कि अगर हिजबुल्लाह की ओर से गोलीबारी जारी रही, तो वह लेबनान का भी गाजा जैसा हाल कर देगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Israeli-Hezbollah war
खून से लाल हुई लेबनान की धरती, इजरायल के हमलों से 1 हफ्ते में 700 से अधिक मौत | Image: AP Photo

Israel -Hezbollah War: इजरायल ने गाजा पट्टी के बाद अब लेबनान में हमले तेज कर दिए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में इजरायल के हमलों में करीब 700 लोगों की मौत हुई है। इजरायल ने यह कहते हुए अपने हमले तेज किए हैं कि वो हिजबुल्लाह की सैन्य क्षमताओं और उसके कमांडरों को निशाना बना रहा है।

इजरायल ने साफ शब्दों में धमकी दी है कि अगर हिजबुल्लाह की ओर से गोलीबारी जारी रही, तो वह लेबनान का भी गाजा जैसा हाल कर देगा। इजरायल ने खुले शब्दों में गाजा जैसे विध्वंस को दोहराने की बात कई है। इससे इस बात की आशंका पैदा हो गई है कि 7 अक्टूबर से गाजा में हुई इजरायली सैन्य कार्रवाई लेबनान में दोहराई जाएगी।

2 लाख से अधिक लोगों का पलायन

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के अनुसार लेबनान में 2 लाख से अधिक लोगों ने पलायन किया है। ये स्थिति हमास के पक्ष में उत्तरी इजरायल में हिजबुल्लाह की तरफ से रॉकेट दागे जाने के बाद शुरू हुई है। उससे पहले हमास द्वारा इजरायल में घुसकर तबाही मचाये जाने के बाद इजरायल और हमास के बीच लड़ाई शुरू हुई थी। लेबनान का कहना है कि उसकी सीमाओं के भीतर कुल 1,540 लोग मारे गए हैं।

हिजबुल्लाह पर पूरी ताकत से हमला जारी

संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस और अन्य सहयोगी देशों ने 21 दिनों के संघर्ष विराम का संयुक्त आह्वान किया है। लेबनान के विदेश मंत्री ने संघर्ष विराम प्रयासों का स्वागत किया और इजरायल द्वारा लेबनान के सीमावर्ती गांवों में मचाई जा रही तबाही की निंदा की। हालांकि, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम की संभावनाओं को खास तवज्जो देते नहीं दिखे।

इजरायली सैन्य वाहनों को लेबनान के साथ देश की उत्तरी सीमा की ओर टैंक और बख्तरबंद वाहनों को ले जाते देखा गया। इसके अलावा कमांडरों ने रिजर्व सैनिकों को बुलाने का आदेश जारी किया है। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल, हिजबुल्लाह पर पूरी ताकत से हमला कर रहा है और जब तक उसके लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते, तब तक वह नहीं रुकेगा।

हिजबुल्लाह ने तिबरियास को बनाया निशाना

ताजा अपडेट ये है कि इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि सीमा पार से चार ड्रोन आए, जिनमें से सभी को रोक लिया गया। इससे पहले इजरायली सेना ने कहा था कि लेबनान से 10 अन्य प्रोजेक्टाइल इजरायल में आए, जिनमें से कुछ को रोका गया और अन्य खुले मैदान में गिरे। हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने मिसाइलों से इजरायली शहर तिबरियास को निशाना बनाया है।

ये भी पढ़ें: 'राहुल बाबा, आपकी तीन पीढ़ी भी 370 को वापस नहीं ला सकती', हरियाणा में अमित शाह की कांग्रेस को ललकार
 

Updated 18:15 IST, September 27th 2024