पब्लिश्ड 07:17 IST, January 2nd 2025
नए साल पर गाजा में इजरायल का जबरदस्त हवाई हमला, IDF के हमले में 12 फिलिस्तीनी ढेर; 4 बच्चे भी शामिल
Israel-Gaza War: इजरायल ने एक बार फिर गाजा पट्टी में बड़ा हमला किया है जिसमें लगभग 12 फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है।
Israel -Gaza War: गाजा में इजरायली हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। दोनों ही एक साल से अधिक समय से जंग लड़ रहे हैं। अब इजरायल ने एक बार फिर गाजा पट्टी में बड़ा हमला किया है जिसमें लगभग 12 फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है।
इजरायल का हमास के खिलाफ शुरू सैन्य अभियान साल के पहले दिन भी जारी रहा। इजरायल ने बुधवार यानि 1 जनवरी 2025 को गाजा पट्टी पर धावा बोला। इस हमले में महिलाएं और बच्चों समेत 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार, इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा के जबालिया, मध्य गाजा के बुरेज शरणार्थी कैंप और दक्षिण गाजा के खान यूनिस में जबरदस्त हमला किया।
15 महीने से जारी है हवाई हमला
गौरतलब है कि लगभग पिछले 15 महीने से गाजा में लगातार ऐसे ही चल रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तरी गाजा के जबालिया में हुए हमले में सात लोगों की मौत हुई है जिनमें एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं। उत्तरी गाजा का जबालिया बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र है। यहां इजराइल ने अक्टूबर से बड़े पैमाने पर हमले किए थे। इसके अलावा मध्य गाजा के बुरेज शरणार्थी कैंप में हुए एक अन्य हमले में एक महिला और एक बच्चा मारा गया है।
गाजा के दक्षिणी शहर मेंं तीसरा हमला
गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुए तीसरे हमले में तीन लोग मारे गए हैं। इस बात की जानकारी नासिर अस्पताल और यूरोपीय अस्पताल ने साझा की है। वहीं इस दौरान इमरजेंसी गाड़ियों की लाइटों में एक बच्चे का शव ले जाते हुए एक शख्स ने कहा, 'क्या आप जश्न मना रहे हैं? हम डेढ़ साल से मर रहे हैं।'
इजरायली रक्षा मंत्री की चेतावनी
इजरायली सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्होंने हमास के लड़ाकों को निशाना बनाकर उन्हें खत्म कर दिया है। सेना ने दावा किया है कि बुरेज क्षेत्र से इजराइल पर रॉकेट दागे गए जिसके जबाव में यह जबरदस्त हमला किया गया है। सेना का यह भी कहना है कि उनका उद्देश्य सिर्फ आतंकियों को टारगेट करना है। साथ ही उन्होंने नागरिकों के हताहतों के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया। वहीं इजरायली रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज ने चेतावनी देते हुए कहा दी है कि अगर हमास द्वारा बंधकों को रिहा नहीं किया और अगर हमले जारी रखे गए तो उन्हें गाजा में अब तक के सबसे भयावह हमले का सामना करना पड़ सकता है।
यहां के नागरिक मिसाइलों के साथ-साथ ठंड की दोहरी मार झेल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली हमले में अबतक 45 हजार से अधिक फिलिस्तीनी की मौत हो चुकी है जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सर्द भरे मौसम में तट किनारे तंबुओं में रहने वाले हजारों लोग बेहद खराब स्थिति में हैं। ठंड से अब तक कम से कम 6 नवजात और एक युवक की मौत हो चुकी है।
अपडेटेड 07:53 IST, January 2nd 2025