sb.scorecardresearch

Published 14:20 IST, October 7th 2024

ताकत का भ्रम, मिसाइलों की गरज और हर तरफ लाशें...Israel-Hamas जंग के एक साल की पूरी कहानी

इजरायल पर हमास के हमले की आज पहली बरसी है। युद्ध के एक साल हो गए हैं। मगर जंग अभी भी रूका नहीं है। हमास ने जिस भ्रम में ये हमला किया था इजरायल ने उसे तोड़ दिया।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Israel Hamas War
Israel Hamas War | Image: AP/Republic

आज से ठीक एक से साल पहले आज ही के दिन 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला बोल दिया था। हमास के इस हवाई हमले में करीब 1200 से अधिक इजरायली नागरिकों की जान चली गई थी। इजराइल के इतिहास में सबसे घातक हमलों में ये एक हमला था। हमास ने Operation Al-Aqsa Flood का नाम देकर इजरायल के लोगों के साथ बर्बरता की सारें हदें पार कर दी थी। क्या महिला, क्या मासूम, नवजात तक को हमास ने नहीं बख्शा था। आज हमले की पहली बरसी है। इजरायल कभी इस घाव को भुला तो नहीं सकता मगर उसने हमास को बर्बाद करने की जो कसम खाई है उसे पूरा करने में जरूर लगा है।

हमास के इसे इस हमले ने ही गाजा में युद्ध को जन्म दिया और इजराइलियों को कभी न भूलने वाला घाव दे दिया। हमास ने इजरायली लड़कियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। छोटे बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। गर्भवती महिलाओं के साथ बेरहमी की। हमास ने मानवता की सारी हदें पार कर दी थी। वहीं, इस हमले ने इजराइलियों के सुरक्षित होने के सारे भरम को भी तोड़ दिया। 

7 अक्टूबर 2023 की सुबह इजरायल में क्या हुआ था?

7 अक्टूबर 2023 की सुबह इजरायल के लिए काला दिन लेकर आया था। सुबह ठीक साढ़े छह बजे जब का समय हो रहा होगा। इजरायल में फिलिस्तीनी सीमा के नजदीक स्थित किबुत्ज रीम शहर में आयोजित नोवा म्यूजिक फेस्ट में शामिल लोग पार्टी की लुफ्त उठा रहे थे। तभी अचानक गाजा पट्टी की तरफ से रॉकेट से हमला होना शुरू हुआ। यह हमला जल-थल और नभ तीनों जगहों से एकसाथ किया गया था। सबसे बड़ी बात थी कि सारे हाइटेक सिस्टिम होने के बाद भी इजरायल को इस हमले की भनक तक नहीं लगी। यह इजरायल की बड़ी खुफिया नाकामयाबी थी।

image

इजरायली नागरिकों को हमास बंधक बनाकर ले गए

हमास के आतंकी शहर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बच्चे हों या बड़े, बुढ़े जो रास्ते में मिला उसे गोलियों से भुनते चले गए। जमीन ही नहीं हमास ने आसमान से भी इजरायल के दर्जनों कस्बा पर हमला कर दिया था। कई सैन्य चौकियों को भी नेश्तनाबुत कर दिया। हमले में हजारों की संख्या में इजरायली नागरिकों की मौत हो गई और करीब 250 इजरायली नागरिकों को हमाम के आतंकी बंधक बनाकर अपने साथ ले गए।

image

हमास को बर्बाद करने की इजरायल की कसम

इस हमले की गूंज एक साल बाद भी सुनायी दे रही है। इजरायल अपने दुश्मन से अब तक बदला ले रहा है। जंग के एक साल पूरे हो चुके हैं, मगर फिलहाल इसके थमने की गुजाइंश नजर नहीं आ रही है। बदले की आग में जल रहे इजरायल ने हमास के खिलाफ जो कार्रवाई की है उसनें अभी तक 42 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब ये जंग लेबनान, ईरान तक फैल चुकी है।

image

एक साल बाद हमले की गूंज जारी

इस युद्ध ने गाजा में जगह-जगह तबाही के निशान छोड़े हैं। हमास ने जिस ताकत के भम्र में इजरायल पर मिसाइल बरसाए थे उसे इजरायल मिट्टी में मिला दिया। हमास के चीफ से लेकर उसके सभी बड़े लीडर को खत्म कर उसकी कमर तोड़ दी है। इजरायल यही रूकने वाला नहीं उसने हमास को मिट्टी में मिलाने की जो कमस खाई है उस पूरा करके ही रूकेगा।

यह भी पढ़ें:बम धमाके से दहला पाकिस्तान, कराची एयरपोर्ट के बाहर विस्फोट, 3 की मौत

Updated 14:37 IST, October 7th 2024