sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:06 IST, August 21st 2024

BREAKING: इजरायल ने किया ताबड़तोड़ हमला तो हिजबुल्लाह ने दागे 50 से अधिक रॉकेट, कई इमारतें तबाह

Israel-Iran Conflict: हिजबुल्लाह आतंकवादियों ने गोलान हाइट्स में उत्तरी इजरायली शहर कैटजरीन पर 50 से अधिक रॉकेट दागे।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Israel attack on Gaza
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Israel-Iran Conflict: हिजबुल्लाह आतंकवादियों ने गोलान हाइट्स में उत्तरी इजरायली शहर कैटजरीन पर 50 से अधिक रॉकेट दागे। आपको बता दें कि यह हमला इजरायल रक्षा बलों द्वारा लेबनान में हवाई हमलों की एक सीरीज को अंजाम देने के कुछ घंटों बाद हुआ, जिसमें देश के अंदर हिजबुल्लाह के हथियार डिपो को निशाना बनाया गया था।

IDF के अनुसार, कैटजरीन पर हमले में लगभग 50 रॉकेटों की बौछार की गई, जिनमें से अधिकांश रॉकेटों को आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा रोक दिया गया।

शहर में गिरे कई रॉकेट्स

इजरायली मीडिया के अनुसार, बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह के हमले में शहर पर कई रॉकेट गिरे, जिससे घरों को भारी क्षति हुई और एक व्यक्ति घायल हो गया। हिजबुल्लाह ने रॉकेट हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान में दावा किया कि उसने पास के सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था। सेना ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि समूह का इरादा शहर पर हमला करने का था।

दूसरी तरफ, इजरायली ड्रोन ने लेबनान के सिदोन में इमाम अली मस्जिद के पास एक कार पर हमला किया। इस दौरान इजरायली सेना ने संभावित रूप से एक सीनियर हिजबुल्लाह आतंकवादी को निशाना बनाया।

ईरानी मीडिया के अनुसार, लेबनान के सीमावर्ती इलाकों और बेका पर जायोनी सेना के हमलों में कई लेबनानी नागरिकों की मौत और घायल होने के बाद हिजबुल्लाह ने बुधवार की सुबह जारित में भी इजरायली बैरकों को निशाना बनाया।

बढ़ रहे हमले

आपको बता दें कि यह क्षेत्र दो सप्ताह से अधिक समय से हिंसा में बड़ी वृद्धि की आशंका जता रहा है, क्योंकि इजरायल ने हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख फुआद शुक्र को मार डाला था और तेहरान में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया की हत्या के लिए उसे दोषी ठहराया गया था। इसके बाद ईरान और उसके लेबनानी प्रॉक्सी ने बदले की कसम भी खाई।

हिजबुल्लाह ने 420 सदस्यों के नाम बताए हैं जो इजरायल द्वारा जारी झड़पों के दौरान मारे गए हैं, जिनमें से अधिकतर लेबनान में लेकिन कुछ सीरिया में भी मारे गए हैं। लेबनान में, अन्य आतंकवादी समूहों के 72 सदस्य, एक लेबनानी सैनिक और दर्जनों नागरिक मारे गए हैं।

ये भी पढ़ेंः कन्नौज रेपकांड के आरोपी नवाब सिंह के करीबी भी लपेटे में... कोल्ड स्टोरेज पर चलेगा योगी का बुलडोजर?

अपडेटेड 16:11 IST, August 21st 2024