पब्लिश्ड 17:44 IST, October 1st 2024
नसरल्लाह को घर में घुसकर मारा, अब हिजबुल्लाह पर होगा 'पाताललोक' तक अटैक; 18 साल बाद लेबनान में IDF
इजरायल एक साथ चार मोर्चों पर युद्ध कर रहा है, लेकिन ना तो थका है और ना रुका है। नसरल्लाह को मिट्टी में मिलाने के बाद अब नए टारगेट को पूरा करने में जुट गया है।
Israel Hezbollah War: इजरायली एयरफोर्स ने हिजबुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह को उसके घर में घुसकर मारा है। इजरायली सेना को उसकी पुख्ता जानकारी मिली थी। इजरायल का ये खूफिया ऑपेरशन पूरी तरह कामयाब रहा। हसन नसरल्लाह, 2006 से छिपकर रह रहा था फिर भी IDF ने उसके चीथड़े उड़ा दिए। लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर इजरायल को हसन नसरल्लाह की टिप किसने दी? उसके घर में कौन उसकी मुखबिरी कर रहा था?
सैय्यद हसन नसरल्लाह, लंबे समय तक इजरायल में आतंकवादी हमले करवा रहा था। इन हमलों में कई यहूदियों की मौत हुई। नसरल्लाह, दशकों से इजराइल के टॉप टारगेट पर था। 2006 में इजरायल के साथ हुए युद्ध के बाद से वो छिपकर रह रहा था, आखिरकार 27 सितंबर को इजरायली वायु सेना ने एक गुप्त ऑपरेशन में उसे मार गिराया। नसरल्लाह को पिछले करीब दो दशक से किसी ने भी सार्वजनिक रूप से नहीं देखा था।
अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में किया ढेर
इजरायल को हसन नसरल्लाह के बारे में इतनी पुख्ता जानकारी थी कि IDF ने उसे अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में मारा। 27 सितंबर को हमले के वक्त नसरल्लाह एक अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में छिपा था। IDF ने दावा किया है कि हसन नसरल्लाह जिस अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में छिपा था, वो संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) के स्कूल से महज 53 मीटर दूर एक रिहाइशी इलाका में था। IDF के अनुसार यहां नसरल्लाह 20 कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहता था। जिस वक्त ये हमला हुआ नसरल्लाह कई लड़ाकों के साथ था। IDF ने उसके साथ 20 से ज्यादा आतंकवादियों को भी मार गिराया है।
नसरल्लाह की मुखबिरी किसने की?
खबर है कि हसन नसरल्लाह की मुखबिरी किसी और ने नहीं बल्कि ईरान के किसी खुफिया एजेंट ने की थी। एक ईरानी जासूस ने इजरायली अधिकारियों को नसरल्लाह के ठिकाने की सटीक जानकारी दी थी। इसके बाद हवाई हमले से कुछ मिनट पहले हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर का पता लगाया। इजरायली एयरफोर्स ने पूरी प्लानिंग के साथ लेबनान के बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर बम बरसाना शुरू किया और पलभर में ही हेडक्वार्टर मलबे में तब्दील हो गया।
हिजबुल्लाह पर होगा 'पाताललोक' तक अटैक
दुश्मन के किले में घुसकर नसरल्लाह का खात्मे करना इजरायल के लिए इतना भी आसान काम नहीं था। इसके लिए सटीक जानकारी और विश्लेषण बेहद अहम था। नसरल्लाह की मौत के बाद ये तो तय हो ही गया है कि इजरायल अपने दुश्मन को उसके घर तो क्या पाताललोक में भी घुसकर मार सकता है।
इजरायल की सेना ने लेबनान में जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। सेना उन गांवों में लक्षित जमीनी हमले कर रही है जो इजरायली सीमा के करीब हैं। IDF के मुताबिक ये ठिकाने उत्तरी इजरायल में इजरायली समुदायों के लिए खतरा पैदा करते हैं। जमीनी हमले के लिए लेबनान में घुसी इजरायल की सेना हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को तबाह कर रही है। 2006 के बाद यह पहली बार है, जब इजरायली सेना लेबनान में घुसी है।
ग्राउंड ऑपरेशन, अब जंग भीषण?
इजरायल एक साथ चार मोर्चों पर युद्ध कर रहा है, लेकिन ना तो इजरायल थका है और ना रुका है। हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को मिट्टी में मिला देने के बाद इजरायल अब अपने नए टारगेट को पूरा करने में जुट गया है। इजरायल ने अब उन तमाम देशों को सीधी चेतावनी दी है जो कि उसके देश के लिए खतरा हैं। जिसमें सबसे बड़ा नाम ईरान का है जो इजरायल की हिट लिस्ट पर है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि
मध्य पूर्व में ऐसी कोई जगह नहीं हैं, जहां इजरायल नहीं पहुंच सकता है। ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां हम अपने लोगों और अपने देश की रक्षा के लिए नहीं जाएंगे।
नेतन्याहू की इस चेतावनी से साफ है कि अपने दर्जनों दुश्मनों को मौत की नींद सुलाने के बाद भी नेतन्याहू का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसकर जो नरसंहार किया था। उसके जख्म आज भी नेतन्याहू को बेचैन कर रहे हैं।
अपडेटेड 17:44 IST, October 1st 2024