sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:38 IST, July 31st 2024

इजरायल के दुश्मन नंबर 1 इस्माइल हानिया का खात्मा, हमास ने की मौत की पुष्टि; ईरान ने शुरू किया जांच

इजरायल ने हमास के सबसे बड़े नेता और अपने सबसे बड़े दुश्मन को मौत के घाट उतार दिया। हमास ने खुद अपने नेता इस्माइल हानिया के मौत की पुष्टि की।

Hamas Issues Statement After Ismail Haniyeh's Killing in Tehran
हमास ने की हानिया की मौत की पुष्टि। | Image: AP

Hamas Chief Ismail Haniyeh Assassination: इजरायल ने अपने सबसे बड़े दुश्मन और हमास के टॉप लीडर हानियाा इस्माइल को मौत के घाट उतार दिया है। दूसरे शब्दों में कहें तो इजरायल ने आतंकी संगठन हमास की रीढ़ को तोड़ दिया है। हमास ने खुद अपने चीफ नेता इस्माइल हानियाा के मौत की पुष्टि की है। 

हमास की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हमास का इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमारे महान राष्ट्र फिलिस्तीन, अरब, इस्लामी राष्ट्रों और दुनिया के सभी स्वतंत्र लोगों के बच्चों की शहादत पर शोक व्यक्त करता है। ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद तेहरान में हनीयाह की शहादत हो गई, क्योंकि उनके निवास पर जायोनीवादियों ने विश्वासघाती हमला किया था।” आईआरजीसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, तेहरान में हानिया के घर को निशाना बनाए जाने के बाद इस्माइल हानिया और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गई।

ईरान में जहां ठहरा था हानिया वहीं हुआ हमला

बयान में कहा गया है, "महान राष्ट्र फिलिस्तीन और इस्लामी राष्ट्र तथा प्रतिरोध मोर्चे के लड़ाकों और महान राष्ट्र ईरान के प्रति संवेदना के साथ, आज सुबह (बुधवार) तेहरान में इस्लामी प्रतिरोध हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख डॉ इस्माइल हनीया के आवास पर हमला किया गया और इस घटना के बाद वह और उनके एक अंगरक्षक शहीद हो गए।"

ईरान में जांच शुरू

वहीं ईरान में हानिया की मौत की जांच शुरू हो गई है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये घटना कब और कैसे घटी। इसे लेकर ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड की ओर से बयान भी जारी किया गया है। ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया, "हम इस्माइल हनिया की हत्या के कारणों और आयामों की जांच कर रहे हैं और बाद में विवरण की घोषणा करेंगे।" 

इसे भी पढ़ें: Big BREAKING: इजरायल का बड़ा बदला, ईरान में मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया

अपडेटेड 14:38 IST, July 31st 2024