sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 14:17 IST, December 3rd 2024

हिजबुल्ला के हमले के जवाब में इजराइल का लेबनान पर हमला, 11 लोगों की मौत

चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने संघर्ष विराम के बावजूद इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र में प्रक्षेपास्‍त्र दागे जिसके जवाब में यरुशलम ने लेबनान पर कई हवाई हमले किए।

israeli attack
israeli attack | Image: AP
Advertisement

Israel Attack: चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने संघर्ष विराम के बावजूद इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र में प्रक्षेपास्‍त्र दागे जिसके जवाब में यरुशलम ने सोमवार को लेबनान पर कई हवाई हमले किए। इन हमलों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई।

पिछले बुधवार को 60 दिन का संघर्ष विराम समझौता लागू होने के बाद हिजबुल्ला ने इजराइली सेना को पहली बार निशाना बनाते हुए प्रक्षेपास्‍त्र दागे। इस संघर्ष विराम का उद्देश्य हिजबुल्ला और इजराइल के बीच एक साल से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करना था। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी गांव हारिस पर इजराइल के हवाई हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, जबकि तलौसा गांव पर किए गए एक और हवाई हमले में चार लोगों की जान चली गई और दो घायल हो गए।

इजराइली सेना ने देर रात हवाई हमले किए

हिजबुल्ला द्वारा इजराइल के कब्जे में वाले क्षेत्र ‘माउंट डोव’ की ओर दो प्रक्षेपास्‍त्र दागे जाने की घटना के जवाब में इजराइली सेना ने सोमवार देर रात हवाई हमले किए। इजराइली सेना का कहना है कि उसने लेबनान में हिजबुल्ला के लड़ाकों, ढांचे और रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया। इजराइल ने कहा कि हिजबुल्ला के प्रक्षेपास्‍त्र खुले इलाकों में गिरे और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

ट्रंप ने की इजराइल के नागरिकों की तत्काल रिहाई की मांग

इस बीच, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चरमपंथी समूह हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइल के नागरिकों की तत्काल रिहाई की मांग की। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि अगर जनवरी में उनके पदभार ग्रहण करने से पहले इजराइल के नागरिकों को रिहा नहीं किया गया तो हमास को ‘‘बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’ हालांकि, उनके इस पोस्ट यह स्पष्ट नहीं है कि यह गाजा में हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध में अमेरिका की सेना को सीधे तौर पर उतारने की चेतावनी है या नहीं। अमेरिका ने लगभग 15 माह से जारी युद्ध के दौरान इजराइल को महत्वपूर्ण सैन्य और कूटनीतिक समर्थन दिया है।

यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़े पर उतरी चीनी कंपनियां तो मोदी सरकार का एक्शन, 2 पर भारत में बैन, आप से जुड़ा है प्रोडक्ट
 

Updated 15:19 IST, December 3rd 2024