sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:10 IST, August 25th 2024

'ये कहानी का अंत नहीं...चोट के बदले देंगे चोट', हिजबुल्लाह पर एयरस्ट्राइक के बाद गरजे PM नेतन्याहू

हिजबुल्लाह पर IDF की एयरस्ट्राइक के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गरजते हुए कहा कि ये कहानी का अंत नहीं है, चोट के बदले चोट देंगे।

The judicial reforms proposed by the Benjamin Netanyahu government sparked mass protests in Israel.
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू | Image: AP

मिडिल ईस्ट में युद्ध का संकट बरकरार है। एक तरफ ईरान समर्थित हिजबुल्लाह लेबनान से इजरायल के ऊपर ताबड़तोड़ रॉकेट दाग रहा है। वहीं इजरायल ने भी हिजबुल्लाह को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इन सबके बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने दुश्मनों को दहाड़ते हुए चेतावनी दी है।

पीएम नेतन्याहू ने कहा, "बेरूत में नसरल्लाह और तेहरान में खामेनेई को यह पता होना चाहिए कि हमने आज जो किया वह उत्तर में स्थिति को बदलने की दिशा में एक और कदम है।" बता दें,  हिजबुल्लाह के अटैक के बाद इजरायल ने पहले लेबनान को चेतावनी दी और फिर हमला किया।

हिजबुल्लाह के एयरस्ट्राइक के बाद इजरायल ने उसके 100 ठिकानों को निशाना बनाकर हमला कर दिया। वहीं पीएम नेतन्याहू ने कहा, "लेबनान में हिजबुल्लाह के मिसाइल ठिकानों पर इजरायल द्वारा बड़े पैमाने पर किया गया हमला कहानी का अंत नहीं है।" इजरायली डिफेंस फोर्स ने रविवार को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमलों की झड़ी लगा दी।

हिजबुल्लाह के इरादों पर इजरायल ने फेरा पानी

इजरायली ने हिजबुल्लाह पर किए गए इस अटैक को एक पूर्व-आक्रमणकारी हमला बताया। दरअसल, आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने पिछले महीने अपने एक शीर्ष कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए सैकड़ों रॉकेट और ड्रोन दागे थे। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में कहा, "आईडीएफ ने हजारों कम दूरी के रॉकेटों को नष्ट कर दिया, और उनका उद्देश्य गैलिली में हमारे नागरिकों और हमारी सेना को नुकसान पहुंचाना था।"

PM नेतन्याहू ने इस बात पर खास जोर देकर कहा, “हम अपने देश की रक्षा करने, उत्तर के निवासियों को सुरक्षित रूप से उनके घरों में वापस लाने और एक सरल नियम को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए दृढ़ हैं। जो हमें नुकसान पहुंचाता है। हम उसे चोट पहुंचाते हैं।" वहीं इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि हिजबुल्लाह की हरकतों पर नजदीकी से नजर रखी जा रही है।

पहले चेतावनी फिर किया 100 ठिकानों पर हमला 

इजरायल ने पहले दक्षिणी लेबनान के निवासियों को चेतावनी दी और कहा, "हम आपके घरों के पाल इजरायली क्षेत्रों पर बड़े पैमाने पर हमला करने की हिजबुल्लाह की तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। आप बड़े खतरे में हैं। हम हिजबुल्लाह के खतरों को देखते हुए हमला कर रहे हैं।"

IDF ने हिजबुल्लाह के 10 इलाकों में हथियार डिपो, ठिकानों और एक रॉकेट लांच पैड को निशाना बनाया। इजरायली सैनिकों की ओर से किए गए इस हमले में हिजबुल्लाह को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले शनिवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल के ऊपर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे थे।

इसे भी पढ़ें: RG कर अस्पताल में करप्शन केस की डिटेल्स आई सामने, संदीप घोष समेत इन 4 के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

अपडेटेड 22:10 IST, August 25th 2024