Published 21:36 IST, September 24th 2024
इजरायल की एयर स्ट्राइक में 558 मौत, PM नेतन्याहू की दो टूक- लेबनान नहीं हिजबुल्लाह से है हमारी लड़ाई
इजरायल के एयर स्ट्राइक में 558 लोगों की मौत हो गई। इस बीच पीएम नेतन्याहू ने दो टूक शब्दों में कहा है कि हमारी लड़ाई हिजबुल्लाह से है लेबनान से नहीं।
Israel Airstrike Lebanon: लेबनान में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ इजरायल ( Israel Airstrike) की ओर से ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक की जा रही है। बीते दिन इजरायल (Israel) ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को नष्ट करने के लिए करीब 300 रॉकेट से एयर स्ट्राइक किया। इजरायल के हमले से लेबनान (Lebanon) में भारी तबाही मची है। इजरायली मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इजरायल की ओर से बीते दिन करीब 1600 ठिकानों को टारगेट कर रॉकेट दागे गए। लेबनान में जारी तबाही के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी कर साफ कह दिया है कि इजरायल की लड़ाई हिजबुल्लाह से है ना कि लेबनान के लोगों से।
पीएम नेतन्याहू ने कुछ सेकेंड का एक वीडियो जारी कर कहा,
"लेबनान के लोगों के लिए मेरे पास एक संदेश है। इजरायल का युद्ध लेबनान के लोगों के साथ नहीं है, ये हिजबुल्लाह के लोगों के साथ है। हिजबुल्लाह लंबे समय से मानव शील्ड की तरह आपका इस्तेमाल कर रहा है। वो आपके लिविंग रूम और गराज में रॉकेट और मिसाइल रखता है, जिसे हमारे शहरों और हमारे लोगों पर टारगेट किया जाता है।"
उन्होंने कहा कि 'हिजबुल्लाह के स्ट्राइक के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के लिए हमें उन हथियारों को नष्ट करना होगा। आज की सुबह IDF ने आपको खतरे वाली जगह से दूर जाने की चेतावनी दी थी।
लेबनान के लोग इजरायल की चेतावनी गंभीरता से ले: PM नेतन्याहू
PM बेंजामिन नेन्याहू ने लेबनान के लोगों से इजरायल की चेतावनी को गंभीरता से लेने के लिए कहा। इजरायली पीएम ने कहा, "मैं आपसे अपील करता हूं कि इस चेतावनी को गंभीरता से लें। हिजबुल्लाह को आपके और आपके चाहने वालों के जीवन को खतरे में ना डालने दें। लेबनान को खतरे में ना डालने दें। खतरे वाली जगह से अभी दूर जाएं। एक बार हमारा ऑपरेशन खत्म हो गया, तो आप अपने घर सुरक्षित वापस आ सकेंगे।"
हिजबुल्लाह को पीएम नेतन्याहू की खुली धमकी
जारी हमलों के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर से लेबनान के हिजबुल्लाह को चेतावनी जारी कर दी है। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि अगर हिजबुल्लाह को बीते दिनों में किए गए हमलों से समझ नहीं आ रहा है, तो आगे समझ आ जाएगा।
हिजबुल्लाह को अबतक नहीं समझ आया तो अब आ जाएगा: PM नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने 22 सितंबर, रविवार को कहा, "पिछले कुछ दिनों में हमने हिजबुल्लाह पर ऐसे हमले किए हैं, जिनकी उसने कल्पना भी नहीं की थी। यदि हिजबुल्लाह ने मैसेज नहीं समझा है, तो मैं आपसे वादा करता हूं- उसे समझ आ जाएगा।"
Updated 21:36 IST, September 24th 2024