sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 18:56 IST, September 22nd 2024

'भारत में जाना आसान है लेकिन...',मोदी सरकार से डरा भगोड़ा जाकिर नाइक; भारत आने के सवाल पर कही ये बात

जाकिर नाइक ने आगे बताया कि 'मैं भारत का नंबर एक आतंकवादी हूं' भारत में जाना आसान है पर वहां से निकलना कठिन है क्योंकि अगर भारत गया तो मुझे...

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Zakir Naik
मोदी सरकार से डरा भगोड़ा जाकिर नाइक; भारत आने के सवाल पर कही ये बात | Image: PTI
Advertisement

Zakir Naik Scared From Modi Government: कट्टरवादी इस्लामिक प्रचारक और देश के नंबर एक भगोड़े जाकिर नाइक को केंद्र की 'नरेंद्र मोदी सरकार' से बड़ा खौफ है। वो देश की मोदी सरकार से थर-थर कांप रहा है। जब उससे पूछा गया कि भारत क्यों नहीं आते हो तो उसने कहा कि मुझे भारत में आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। मेरे ऊपर भारत सरकार ने बहुत से आरोप लगाए हैं। अगर मैं वहां आउंगा तो फिर कभी वापस नहीं निकल पाउंगा। मोदी सरकार में मैं भारत आ तो सकता हूं लेकिन वापस निकलना मेरे लिए काफी कठिन होगा।

वहीं जब भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक से ये पूछा गया कि वो भारत कब आएगा? तो इस सवाल के जवाब मे उसने कहा कि जब भारत में नेक्स्ट गवर्नमेंट आएगी तब। जाकिर नाइक मोदी सरकार से काफी डरा हुआ है। उसने बताया कि भारत सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित कर दिया है। क्योंकि उसने बड़ी मात्रा में देश में धर्मपरिवर्तन करवाए हैं। जाकिर नाइक ने आगे बताया कि 'मैं भारत का नंबर एक आतंकवादी हूं' भारत में जाना आसान है पर वहां से निकलना कठिन है क्योंकि अगर भारत गया तो मुझे अरेस्ट कर लिया जाएगा। 

पाकिस्तान जाने वाला है भगोड़ा जाकिर नाइक

वक्फ बोर्ड के सवाल को लेकर भगोड़े उपदेशक ने कहा कि मुस्लिम को जागना होगा, एक मस्जिद बाबरी गई अगर वक्फ बिल पास हो गया तो हजारों मस्जिद जाएंगी। भारत में वक्फ बिल को लेकर मुस्लिमों को भड़काने के बाद पाकिस्तान जा रहा भगोड़ा जाकिर नाइक। उसने कहा मुझे पाकिस्तान से बहुत प्यार है लेकिन अगर मुझे पाकिस्तान जाने का वीजा मिल जाता है तो बड़ी बात होगी। पहले बहुत आसानी से पाकिस्तान का वीजा मिल जाता था एक फोन कॉल पर वीजा मिल जाता था अब अगर मैं पाकिस्तान जाऊंगा तो मेरे ऊपर ये आरोप भी लगेंगे कि मैं ISI से मिला हुआ हूं।  जाकिर नाईक पाकिस्तान के दौरे पर जा रहा है। इस दौरान वह अपने बेटे के साथ मिलकर पाकिस्तान के प्रमुख शहरो में भाषण देगा।


भारत में वक्फ के विधेयक बिल के खिलाफ मुसलमानों को भड़काया था

कुछ दिन पहले ही जाकिर नाईक ने भारत में वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ मुसलमानों को भड़काया था। वक्फ विधेयक का विरोध करते हुए जाकिर नाइक ने भारतीय मुसलमानों को सड़क पर उतरने के लिए उकसाना शुरू कर दिया है। एक वीडियो में जाकिर नाइक ने कहा कि लोगों को एकजुट होकर वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करना चाहिए। अपने गलत मंसूबों को जुबान पर लाते हुए जाकिर नाइक ने कहा था कि इस बार की मौजूदा बीजेपी सरकार अब पहले जितनी मजबूत नहीं है।


वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ भारतीय मुसलमानों से एकजुट होने की अपील

भारत में मुस्लिम आबादी 21 करोड़ से अधिक है। अगर 21 करोड़ में से 50 लाख लोग भी वक्फ बिल का विरोध करेंगे, तो सरकार को अपने कदम वापस खींचने होंगे। जाकिर नाइक ने वक्फ संपत्ति को मुसलमानों की जमीन बताया है। जाकिर नाइक ने मुसलमानों को डरते हुए कहा कि अगर ये बिल पास हुए तो हजारों मस्जिदों, मदरसों और कब्रिस्तानों को छीना जा सकता है।

 

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 क्या है?

इस विधेयक में किसी भी वक्फ संपत्ति के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने का प्रस्ताव है, ताकि संपत्ति का मूल्यांकन किया जा सके। इसमें ये भी कहा गया है कि 'इस अधिनियम के लागू होने से पहले या बाद में वक्फ संपत्ति के रूप में पहचानी गई या घोषित की गई कोई भी सरकारी संपत्ति वक्फ संपत्ति नहीं मानी जाएगी'। जिला कलेक्टर ये तय करने वाला मध्यस्थ होगा कि कोई संपत्ति वक्फ संपत्ति है या सरकारी भूमि और ये निर्णय अंतिम होगा। एक बार निर्णय लेने के बाद कलेक्टर राजस्व रिकॉर्ड में आवश्यक परिवर्तन कर राज्य सरकार को एक रिपोर्ट भेज सकता है। विधेयक में ये भी कहा गया है कि कलेक्टर की ओर से राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करने तक ऐसी संपत्ति को वक्फ संपत्ति नहीं माना जाएगा।

यह भी पढ़ेंः भगोड़े जाकिर नाइक ने 'वक्फ बोर्ड' को लेकर की ये अपील, BJP विधायक ने दिया करारा जवाब

18:34 IST, September 22nd 2024