Published 17:14 IST, August 14th 2024
क्या इजरायल का भूगोल बदलने वाला है? CIA और मोसाद को मिला खुफिया इनपुट, महाजंग की होगी शुरुआत?
War News: अमेरिका और इजरायल की इंटेलिजेंस एजेंसी CIA और मोसाद को खुफिया इनपुट मिला है। अमेरिका ने इजरायल को सतर्क किया है कि ईरान हमले की योजना बना रहा है।
Israel Iran News: ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Ali Khamenei) के सिर पर खून सवार है। तेहरान में हमास चीफ की हत्या के बाद से खामेनेई बौखलाया हुआ है, यही वजह है कि अमेरिका और इजरायल को हमले के खुफिया इनपुट मिल रहे है। बदले की आग में जल रहे ईरान ने अपने मित्र देशों के साथ इजरायल पर हमले का प्लान बना लिया है। इसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या इजरायल का भूगोल बदलने वाला है? क्या बेंजामिन नेतन्याहू के मुल्क में कुछ बड़ा होने वाला है?
ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि अमेरिका और इजरायल की इंटेलिजेंस एजेंसी CIA और मोसाद को एक खुफिया इनपुट मिला है। जिसके मुताबिक ये महाजंग का हफ्ता है। पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइड ने कहा कि हमने इस क्षेत्र में अतिरिक्त क्षमताएं लगाई हैं। ताकि हम अपने बलों की रक्षा कर सकें, लेकिन अगर इजरायल पर हमला होता है, तो उसकी रक्षा में भी सहयोग कर सकें।
इस हफ्ते हो सकता है हमला
खामेनेई की बौखलाहट और पेंटागन के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि दुनिया एक बार फिर से विश्वयुद्ध के मुहाने पर खड़ी है। अमेरिका ने इजरायल को सतर्क किया है कि आने वाले दिनों में उस पर बड़े हमले हो सकते हैं। ईरान और उसके सहयोगी देश इजरायल पर हमले की योजना बना रहे हैं। व्हाइट हाउस ने खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए यह चेतावनी जारी की है कि इस हफ्ते इजरायल पर हमला हो सकता है।
पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइड ने कहा- ‘मैं इस बारे में अटकलें नहीं लगाऊंगा या काल्पनिक बातों में नहीं पड़ूंगा कि ईरान कब हमला करेगा या उनका कोई प्रॉक्सी हमला करेगा। उनकी सार्वजनिक टिप्पणियां बहुत स्पष्ट रही हैं। इसलिए हमें उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है। लेकिन हमारा ध्यान तनाव कम करने पर है। संघर्ष विराम को सक्षम बनाने और इन बंधकों को घर वापस लाने पर काम कर रहे हैं।’
पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव
ईरान ने हाल ही में इजरायल के 2 हमले की जवाबी कार्रवाई की बात कही है। जिससे पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव पैदा हो गया है। ईरान और उसके सहयोगी ने पिछले महीने हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया और हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने की कसम खाई है। ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव को लेकर विश्व के 5 बड़े नेताओं ने बयान जारी किया। जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज शामिल हैं। सभी नेताओं ने ईरान से पीछे हटने का आग्रह किया है। लेकिन ईरान के सुप्रीम लीडर ने अपील को ठुकराते हुए कहा है कि इंतकाम हर हाल में लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: युद्ध के खतरे से अमेरिका भी घबराया? बाइडेन ने बताया कैसे टल सकता है ईरानी हमला, इजरायल को दी ये सलाह
Updated 17:14 IST, August 14th 2024