sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:17 IST, October 1st 2024

मुस्लिम, ईसाई और यहूदियों के पवित्र शहर Jerusalem पर ईरान का हमला, IDF ने जारी किया वीडियो

IDF ने दावा किया है कि ईरान ने मुस्लिमों, ईसाइयों और यहूदियों के पवित्र स्थल यरूशलेम के पुराने शहर पर मिसाइलों की बारिश की है। IDF ने इसका वीडियो भी जारी किया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Iran Attack on Israel
पवित्र शहर Jerusalem पर ईरान का हमला | Image: IDF

Iran Attack on Israel : हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए ईरान ने इजरायल पर सीधा हमला कर दिया है। ईरान ने तेल अवीव और यरूशलेम (Jerusalem) समेत कई शहरों को निशाना बनाते हुए 400 बैलिस्टिक मिसाइल दागीं हैं। इजरायल का आयरन डोम (Iron Dome) सिस्टम एक्टिव हो गया है और लोगों को बंकरों में रहने के लिए कहा गया है।

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि ईरान ने मुस्लिमों, ईसाइयों और यहूदियों के पवित्र स्थल यरूशलेम के पुराने शहर पर मिसाइलों की बारिश की है। IDF ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। 

बदले की जगह और समय हम तय करेंगे- IDF

ईरानी हमले के बाद पूरे इजरायल में आयरन डोम एक्टिव हो गया है और सायरन बज रहे हैं। IDF ने कहा है कि 'सही समय पर इजरायल जवाब देगा। बदले की जगह और समय हम तय करेंगे। फिलहाल नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।' IDF के प्रवक्ता ने कहा है कि खुद को बचाने के लिए किसी हद तक जाएंगे। वहीं, हमले के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी बंकर में चले गए हैं। बंकर से ही पूरे हालात पर नेतन्याहू नजर बनाए हुए हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने बंकर में ही आपात कैबिनेट बैठक बुलाई है। कैबिनेट बैठक में आगे की रणनीति तय होगी।

ईरान का वजूद मिटा देंगे- योव गैलेंट

ईरान के इस कदम के बाद अब आमने-सामने की जंग तय मानी जा रही है। ईरान को इजरायल ने साफ शब्दों में धमकी देते हुए कहा कि अब हम ईरान को गाजा बना देंगे। ईरान को इस गलती की बड़ी सजा मिलेगी। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब हम ईरान का वजूद मिटा देंगे। वहीं, इजरायल की साफ शब्दों मे मिली धमकी के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है। अली खामेनेई को सेफ हाउस में भेजा गया है। 

जो बाइडेन ने सेना को दिया आदेश

ईरान के हमले के बाद अमेरिका, इजरायल के बचाव में आ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक कर कहा कि हम इजरायल की मदद करेंगे। बाइडेन ने अमेरिकी सेना को अलर्ट कर इजरायल को सहयोग देने के लिए कहा है। इसके अलावा बाइडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश दिया है। ईरान से हमले की स्थिति में इजरायल की सहायता के लिए अमेरिकी जहाज और विमान इस क्षेत्र में तैनात हैं।

ये भी पढ़ें: नसरल्लाह को घर में घुसकर मारा, अब हिजबुल्लाह पर होगा 'पाताललोक' तक अटैक; 18 साल बाद लेबनान में IDF

अपडेटेड 23:44 IST, October 1st 2024