Published 22:18 IST, November 20th 2024
BREAKING: ईरान ने इजरायल को दिया चकमा, Mossad के SSV ब्लॉकचेन नेटवर्क को किया हैक
Iran Hacks Israel Network: ईरान ने इजरायल के SSV ब्लॉकचेन नेटवर्क को हैक कर लिया है, जिसे मोसाद संचालित करता है।
Iran Hacks SSV Blockchain Network: ईरानी मीडिया ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। ईरानी मीडिया के मुताबिक ईरान ने इजरायल के SSV ब्लॉकचेन नेटवर्क को हैक कर लिया है। इस नेटवर्क को मोसाद (Mossad) चलाती है, जो इजरायल की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी है। मोसाद को विदेशी खुफिया ऑपरेशन और आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन लिए जाना जाता है। ब्लॉकचेन तकनीक को हैक करना लगभग असंभव माना जाता है।
SSV ब्लॉकचेन नेटवर्क का इस्तेमाल मोसाद दूसरे देशों में अपने ऑपरेटरों को भुगतान करने के लिए करता है। ईरान के पास अब उनकी सभी निजी जानकारी पहुंच गई है। रिपोर्टों के अनुसार, ईरान ने एसएसवी ब्लॉकचेन नेटवर्क को हैक कर करीब 8 TB की जानकारी चुराई है। ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि ईरान ने अब इजरायल के एसएसवी ब्लॉकचेन नेटवर्क से सभी व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच प्राप्त कर ली है, जिसे इजरायली रक्षा बलों ने हैक करना असंभव होने का दावा किया था।
इजरायल ने किए था बड़ा हमला
इससे पहले अक्टूबर में इजरायल ने ईरान को खुद पर हुए हुए मिसाइल हमले का जवाब देते हुए सिलसिलेवार तरीके से हमले किए थे। इजरायल ने उन स्थानों को निशाना बनाया था, जहां उसके देश पर दागी गईं मिसाइलें बनाई गई थीं। यह पहली बार है था इजरायल की सेना ने ईरान पर खुलेआम हमला किया था। इसके अलावा, 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध के बाद से किसी दुश्मन देश ने ईरान पर इस तरह पहली बार लगातार हमले किए हैं।
इजरायल के 100 फाइटर जेट ने ईरान की तरफ भीषण हमले के इरादे से रुख किया था। इजरायल के फाइटर जेट ने करीब 2000 किलोमीटर की दूरी तय की और फिर तेहरान समेत ईरान के कई शहरों पर आग बरसा दी।
महिला पायलटों ने किया था हमला
इजरायल का घंटों चला यह हमला तेहरान में सूर्योदय से कुछ देर पहले ही खत्म हुआ था। इजरायल ने कहा कि वो ईरान में हमला कर सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं। खास बात ये है कि इस ऑपरेशन में इजरायली एयर फोर्स की महिला पायलट भी शामिल थीं। इजरायल ने कल रात हुए हमले से पहले वायु सेना विमान के कॉकपिट में बैठी महिला पायलटों की फोटो शेयर कर पूरी दुनिया को बताया था कि इस ऑपरेशन में महिला पायलट भी शामिल थीं।
ये भी पढ़ें: फुटबॉल इतिहास के सुनहरों पन्नों पर लिखा जाएगा भारत के इस राज्य का नाम, Messi की टीम की करेगा मेजबानी
Updated 23:06 IST, November 20th 2024