sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:29 IST, January 14th 2024

'15 मार्च से पहले अपने सैनिक हटाए भारत', चीन से लौटते ही मुइज्जू ने दिखाए तेवर; हाई-लेवल मीटिंग शुरू

Maldives News: मालदीव से भारतीय सैनिकों के हटाए जाने को लेकर भारत ने हाई-लेवल मीटिंग शुरू की है। ऐसे में सबकी निगाहें अगले स्टेप पर टिकी हैं।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Maldives Narendra modi
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू और पीएम मोदी | Image: PTI

Maldives News: चीन से लौटते ही मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने फिर अपने तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि 15 मार्च से पहले भारत अपने सैनिक मालदीव से हटा ले। इसी बीच मालदीव और भारत ने रविवार, 14 जनवरी को माले द्वारा भारतीय सैनिकों को हटाने की मांग के लगभग दो महीने बाद हिंद महासागर द्वीपसमूह राष्ट्र में तैनात भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी पर आधिकारिक बातचीत शुरू की। पीटीआई ने सनऑनलाइन अखबार की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि ये बातचीत माले में मालदीव के विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में शुरू हुई है।

स्टोरी की खास बातें

  • मालदीव में भारतीय सैनिकों की तैनाती का मामला
  • भारत ने मालदीव के साथ शुरू की हाई लेवल मीटिंग
  • जानिए मालदीव के मंत्री ने क्या जानकारी दी

मालदीव में भारतीय सैनिकों की तैनाती का मामला

राष्ट्रपति के रणनीतिक संचार कार्यालय के मंत्री इब्राहिम खलील ने अखबार को बताया कि यह बैठक उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की थी, जिसे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दिसंबर में दुबई में COP28 के मौके पर एक
बैठक के दौरान मालदीव और भारत ने गठित करने पर सहमति व्यक्त की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि खलील ने कहा कि समूह भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी और मालदीव में भारत समर्थित विकास परियोजनाओं में तेजी लाने पर चर्चा कर रहा है।

आपको बता दें कि पिछले साल 17 नवंबर को मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद मुइज्जू ने औपचारिक रूप से भारत से अपने सैन्य कर्मियों को अपने देश से वापस बुलाने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि मालदीव के लोगों ने उन्हें नई दिल्ली से यह अनुरोध करने के लिए मजबूत जनादेश दिया है।

क्या है पूरा मामला?

खलील ने पहले कहा था कि राष्ट्रपति मुइज्जू के नेतृत्व वाले नए मालदीव प्रशासन ने कहा है कि मालदीव में 77 भारतीय सैन्यकर्मी हैं। माले नई दिल्ली के साथ 100 से अधिक द्विपक्षीय समझौतों की भी समीक्षा कर रहा है। पहले हेलीकॉप्टर का प्रबंधन करने के लिए 24 भारतीय सैन्यकर्मी थे, डोर्नियर विमान का प्रबंधन करने के लिए 25 भारतीय थे, दूसरे हेलीकॉप्टर का प्रबंधन करने के लिए 26 भारतीय थे और रखरखाव और इंजीनियरिंग के लिए दो अन्य थे।

भारतीय सैन्यकर्मियों की वापसी पर चर्चा मुइज्जू सरकार के तीन उपमंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्ट की गई अपमानजनक टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच विवाद के बीच शुरू हुई है। वहीं, चीन की अपनी हाल ही में संपन्न राजकीय यात्रा के दौरान मुइज्जू ने मालदीव को बीजिंग के करीब लाने की मांग की है।

ये भी पढ़ेंः Ram Mandir: राजनीति बहाना, परिवार की परंपरा है निभाना! न्योते को ठुकरा इतिहास दोहरा रही कांग्रेस?

अपडेटेड 16:29 IST, January 14th 2024