sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:37 IST, January 16th 2025

भारत ने गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए हुए समझौते का स्वागत किया

Israel vs Hamas: भारत ने गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए इजराइल और हमास के बीच हुए समझौते का स्वागत किया।

EAM S Jaishankar
EAM S Jaishankar | Image: PTI

Israel vs Hamas: भारत ने गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए इजराइल और हमास के बीच हुए समझौते का बृहस्पतिवार को स्वागत किया।

गाजा में 15 महीने तक हुए संघर्ष के बाद समझौते की घोषणा की गई है। भारत ने अपनी प्रतिक्रिया में उम्मीद जताई कि इस समझौते से गाजा के लोगों तक मानवीय सहायता की सतत आपूर्ति सुरक्षित तरीके से हो सकेगी।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम बंधकों की रिहाई और गाजा में संघर्ष विराम के लिए समझौते की घोषणा का स्वागत करते हैं।’’

उसने कहा, ‘‘हमने सभी बंधकों की रिहाई, संघर्ष विराम और संवाद के मार्ग पर लौटने तथा कूटनीति का लगातार आह्वान किया।’’

यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच सीजफायर की डील का अमेरिका से लेकर UN तक ने किया स्वागत, ओबामा बोले- समझौता सकारात्मक कदम

 

अपडेटेड 14:37 IST, January 16th 2025