sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:54 IST, June 19th 2024

भीषण गर्मी ने ली सैकड़ों हज यात्रियों की जान, मक्का में तापमान 47 डिग्री के पार

सऊदी अरब में भीषण गर्मी के बीच इस साल हज यात्रा के दौरान अब तक सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।

severe heatwave in mecca claims several lives
सैकड़ों हज यात्रियों ने तोड़ा दम (फाइल फोटो) | Image: @HajMinistry/x

Haj Yatris Death: सऊदी अरब में भीषण गर्मी (Heatwave) के बीच इस साल हज यात्रा के दौरान सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लोग अपने प्रियजनों के शवों को लेने की कोशिश कर रहे हैं।

सऊदी अरब ने हज के दौरान गर्मी के कारण मरने वालों की संख्या के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है, न ही मौतों की वजह बताई है।

हालांकि, मक्का के निकट अल-मुआइसम में आपातकालीन परिसर में सैकड़ों लोग अपने परिवार के लापता सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश में कतार में खड़े रहे। ऑनलाइन प्रसारित एक सूची से पता चलता है कि पांच दिवसीय हज के दौरान कम से कम 550 लोगों की मौत हो गई।

नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस से बात करने वाले एक चिकित्सक ने कहा कि सूची वास्तविक प्रतीत होती है। एक अन्य अधिकारी ने भी नाम न बताने की शर्त पर कहा कि उनका मानना है कि कम से कम 600 लोगों की मौत हुई है। सूची में मृत्यु का कोई कारण नहीं बताया गया है।

सऊदी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को मक्का और शहर के आसपास के स्थलों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शैतान को कंकड़ मारने की कोशिश करते समय कुछ लोगों को बेहोश होते देखा।

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी में स्पाइस जेट विमान का AC खराब, कई यात्रियों की बिगड़ी तबीयत, सामने आया Video

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 20:54 IST, June 19th 2024