Published 18:42 IST, September 28th 2024
EXPLAINER/ नेतन्याहू का इशारा, मिसाइल से नसरल्लाह का खात्मा; IDF का हिज्बुल्लाह को तबाह करने की Inside Story
इस हमले से पहले आईडीएफ को इस बात के इनपुट मिल चुके थे कि हिजबुल्लाह के बड़े लड़ाके यहां मौजूद हैं जिसमें नसरल्लाह के होने की भी पुष्टि थी।
Advertisement
Hassan Nasrallah Killed Inside Story: हिजबुल्लाह के चीफ शेख हसन नसरल्लाह (Sheikh Hassan Nasrallah) की IDF ने एक एयर स्ट्राइक में हत्या कर दी है, इस बात को अब हिजबुल्लाह ने भी स्वीकार कर लिया है। इसके पहले इजरायल की ऑर्मी ने AFP न्यूज के हवाले से इस बात का दावा किया था कि उन्होंने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। वहीं आईडीएफ मिलिट्री के स्पोक्सपर्सन ने भी हिजबुल्लाह नेता शेख हसन नसरल्लाह के मारे जाने की की खबर पर मुहर लगाई थी। IDF ने X पर किए गए पोस्ट में लिखा है, 'हसन नसरल्लाह अब वो दुनिया में आतंकवाद फैलाने के लिए जिंदा नहीं है…'
अंग्रेजी मीडिया के चर्चित अखबार वॉशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली डिफेंस फोर्सज (IDF) ने उत्तर पूर्वी लेबनान के बेका घाटी इलाके में शुक्रवार (27 सितंबर) की रात को कुछ इलाकों को टार्गेट कर हमला किया था। इस हमले से पहले आईडीएफ को इस बात के इनपुट मिल चुके थे कि हिजबुल्लाह के बड़े लड़ाके यहां मौजूद हैं जिसमें नसरल्लाह के होने की भी पुष्टि थी। यही वो खूफिया सूत्र थे जिसकी निशानदेही पर इजरायली एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने इसी इलाके को निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हिजबु्ल्लाह का ये हेडक्वार्टर बेरुत के दाहिया इलाके में एक रिहायशी इमारत के बेसमेंट में बना था। आईडीएफ के इस टार्गेटेड हमले में उसका ये ठिकाना पूरी तरह से तबाह हो गया। इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ के अलावा उसके परिवार के कई और सदस्य मारे गए हैं।
कौन था हसन नसरल्लाह, कैसे बना हिजबुल्लाह चीफ?
हसन नसरल्लाह का पूरा नाम था शेख हसन नसरल्लाह था। साल 1960 में उसका जन्म बेरूत में बुर्ज हम्मोद इलाके में हुआ था। उसके पिता अब्दुल करीम एक दुकान चलाते थे जिससे उनके परिवार की आजीविका चलती थी। नसरल्लाह से छोटे उसके 8 भाई और बहनें थी। अपने माता-पिता की कुल 9 संतानों में नसरल्लाह सबसे बड़ा था। अंग्रेजी मीडिया के मुताबिक साल 1975 में जब लेबनान में 'अमाल आंदोलन' शुरू हुआ तो नसरल्लाह ने मात्र 15 वर्ष की उम्र में इस कट्टरपंथी समूह में शामिल हो गया था। आगे चलकर यही कट्टरपंथी ग्रुप हिजबुल्लाह नाम का संगठन बन गया। 32 साल की उम्र में नसरल्लाह ने हिजबुल्लाह की कमान संभाल ली थी।
इजरायल को दक्षिणी लेबनान से छीनने में गंवाई बेटे की जान
शेख हसन नसरल्लाह जब हिजबुल्लाह का चीफ बना तो सबसे पहले उसने दक्षिणी लेबनान से इजरायल को खदेड़ने और अपने नेता मूसावी की मौत का बदला लेने की ठानी। तुर्की के इजरायली दूतावास पर उसने लगातार हमले करवाए। एक रॉकेट हमले में इजरायली दूतावास की एक महिला कर्मचारी और एक सिक्योरिटी अफसर की जान भी चली गई। साल 2000 में इजरायली फोर्स और हिजबुल्लाह बीच जंग भी हुई। इस जंग में हिजबुल्लाह इजरायल को दक्षिणी लेबनान से हटाने में कामयाब जरूर हुआ लेकिन इस जंग में नसरल्लाह को अपने बेटे हादी की जान गंवानी पड़ी।
Israel Hezbollah War: मिट्टी में मिला दुनिया को डराने वाला Hassan Nasrallah, देखिए रिपोर्ट
इजरायल की एयर स्ट्राइक में बच निकला था नसरल्लाह
साल 2000 में हिजबुल्लाह इजरायल को दक्षिणी लेबनान से हटाने में जरूर कामयाब हो गया था लेकिन अभी उसकी मंशा यहीं खत्म नहीं हुई थी। इसके ठीक 6 साल बाद एक बार फिर हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने इजराइली सीमा में घुसकर दो सैनिकों की हत्या कर दी। इजरायल ने इसके बाद हिजबुल्लाह पर जवाबी कार्यवाही में उसे नेस्तानाबूद कर दिया। इजरायली एयरफोर्स ने बेरूत में एयरस्ट्राइक की और इस हमले में लगभग एक हजार से भी ज्यादा लेबनानी मारे गए। ये युद्ध लगभग 34 दिनों तक चला था। इजरायल ने इसी लड़ाई में नसरल्लाह को टारगेट करते हुए उसके घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी लेकिन नसरल्लाह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा और वहां से बच निकला था। उसके बाद से इजरायल की सुरक्षा एजेंसियां लगातार उसकी तलाश कर रहीं थीं। इसके 18 साल बाद IDF ने 27 सितंबर 2024 में नसरल्लाह को एयर स्ट्राइक में ढेर कर दिया।
18:32 IST, September 28th 2024