Published 16:09 IST, September 29th 2024
हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के चीथड़े उड़ाने के बाद इजरायल का सबसे बड़ा एक्शन, प्रमुख सदस्य नबील कौक ढेर
पिछले कुछ दिनों में इजरायल ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़कर रखदी। एक और हवाई हमले में इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के कमांडर नबील कौक को भी मार गिराया।
Advertisement
Israel Hezbollah War: इजरायल अपनी पूरी ताकत के साथ हिजबुल्लाह पर लगातार हमले कर रहा है। शुक्रवार (27 सितंबर) को लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को टारगटे बनाया और हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का खत्मा कर दिया है। इजरायली एयरफोर्स ने पूरी प्लानिंग के साथ हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर बम बरसाए और पलभर में ही आसपास के इलकाे में मलबे ही मलबा नजर आया। इजरायली सेना की ये कार्रवाई लगातार जारी रही, IDF ने हिजबुल्लाह के एक प्रमुख सदस्य को मार गिराया है।
इजरायली सेना के हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर लगातार ढेर होते जा रहें हैं। पिछले कुछ दिनों में इजरायल ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़कर रखदी है। एक और हवाई हमले में इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के प्रमुख सदस्य नबील कौक को भी मार गिराया। IDF ने रविवार को कहा कि उसने एक दिन पहले हवाई हमले में हिजबुल्लाह की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक को मार गिराया। हिजबुल्ला की तरफ से फिलहाल से इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।
कौन था नबील कौक?
नबील कौक 1980 के दशक से ही हिजबुल्लाह का वरिष्ठ सदस्य था और इससे पहले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के सैन्य कमांडर के रूप में काम कर चुका था। अमेरिका ने 2020 में उसके खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की थी। नबील कौक हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडरों का करीबी था और सीधे तौर पर इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी हमलों में शामिल था।
नबील कौक को ठिकाने लगाने के बाद IDF ने ऐलान किया है कि वो हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के भीतर कमांडरों पर हमला करना और उन्हें खत्म करना जारी रखेगा। इजरायल के नागरिकों को धमकी देने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
हिजबुल्लाह भी कर रहा कार्रवाई
हाल के सप्ताह में इजरायल के हमलों में हिजबुल्लाह के कई बड़े कमांडर मारे गए हैं। शुक्रवार को बेरूत में ग्रुप का प्रमुख नेता हसन नसरल्ला भी मारा गया था। इससे पहले लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके कर मुख्य रूप से हिजबुल्लाह के सदस्यों को निशाना बनाया गया है। हिजबुल्लाह भी इजरायल को के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रहा है। हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में सैकड़ों रॉकेट और मिसाइले दागी हैं। लेकिन उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया या वे खुले इलाके में गिरी हैं।
15:25 IST, September 29th 2024